2016-04-09 14:53:00

परिवार मानव जाति के लिए ईश्वर की पवित्र योजना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (वीआर अंग्रेजी): परिवार पर सम्पन्न विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के परिणामों पर "आमोरिस लेतित्सिया" अर्थात् प्रेम का आनन्द प्रेरितिक उदबोधन को वाटिकन प्रेस ने शुक्रवार को प्रकाशित किया जहाँ सिनॉड के महासचिव कार्डिनल लोरेंत्सो बाल्दीसेरी तथा वियेन्ना के महाधर्माध्यक्ष ख्रीस्तोफर शोनबोर्न उपस्थित थे।

 कार्डिनल शोनबोर्न ने वाटिकन रेडियो से कहा कि प्रेरितिक उदबोधन लिखने के पीछे संत पापा फ्राँसिस की अभिलाषा थी कि परिवार के प्रति कलीसिया के उस विश्वास को प्रकट करना कि वह मानव जाति के लिए ईश्वर की पवित्र योजना है।

उन्होंने कहा, ″मैं सोचता हूँ कि इसका मुख्य संदेश ″समस्या के बारे नहीं किन्तु परिवार की उपलब्धियों के बारे में विचार करना है, जबकि कलीसिया को एक चेतावनी देने वाली के रूप में प्रकट किया गया है जो जोखिम, संकट और समस्या की चेतावनी सभी को देती रहती है। मैं सोचता हूँ कि संत पापा कहना चाहते हैं कि सर्वप्रथम विवाह और परिवार के महान वरदान को देखना चाहिए।″

कार्डिनल ने सिनॉड के दौरान धर्माध्यक्षों के बीच विचारों की असहमति को प्रकट करते हुए कहा कि सिनॉड में विभिन्न आलोचकों की भी बड़ी संख्या थी जो इस दस्तावेज से पूरी तरह सहमत न भी हों किन्तु संत पापा फ्राँसिस ने अपना प्रेरितिक उदबोधन 2014 और 2015 में आयोजित सिनॉड के अनुसार ही प्रकाशित किया है।

कार्डिनल शोनबोर्न ने यह भी कहा कि अव्यवस्थित विवाह के साथ-साथ संत पापा ने संस्कारों विशेषकर, मेल-मिलाप के संस्कार को रेखांकित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.