2016-04-09 14:49:00

गुलामी और मानव तस्करी पर सम्मेलन के प्रतिभागियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्र में स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेर्नादितो औजा को एक पत्र भेजकर, आधुनिक युग की गुलामी और मानव तस्करी पर सम्मेलन के प्रतिभागियों को अपना संदेश दिया।

सम्मेलन 7 अप्रैल को सम्पन्न हुई जिसमें संत पापा ने अपने संदेश में कहा, ″मैं आप लोगों को सहयोग और संचार के अनुबंध को सुदृढ़ करने का प्रोत्साहन देता हूँ जो अनेक स्त्री, पुरूष तथा बच्चों के कष्टों का अंत करने के लिए आवश्यक है जो आज गुलाम बना लिए गये हैं तथा वस्तुओं की तरह बेचे जाते हैं। इन माध्यमों द्वारा समाज में फैली बुराइयों के समाधान और निवारण के उपायों को बढ़ावा दिया जा सकता है।″

संत पापा ने प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिष्ठा का ख्याल रखने का परामर्श देते हुए कहा कि उनकी सच्ची सेवा अत्यन्त ग़रीब, समाज के हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोग, जो बहुधा भूला दिये जाते हैं तथा जो आवाजहीन हैं उनके लिए होनी चाहिए।

संत पापा ने आधुनिक गुलामी और मानव तस्करी पर सम्मेलन के प्रतिभागियों को मानव तस्करों से लड़ने तथा उनके शिकार लोगों की देखभाल हेतु उनके कार्यों में, कलीसिया के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.