2016-04-08 15:32:00

भूख मुक्त भारत के निर्माण हेतु ‘लोक मंच’ का उद्घाटन


नई दिल्ली, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016 (ऊकान): जेस्विट सोसाईटी ने भूख मुक्त भारत के निर्माण हेतु 6 अप्रैल को ग़ैरसरकारी एजेंसियों की एक राष्ट्रीय नेटवर्क ‘लोक मंच’ का उद्घाटन किया।

‘लोक मंच’ का उद्घाटन दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यशाला में किया गया जहाँ समस्त भारत के 100 विभिन्न संगठनों के 120 प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंच के राष्ट्रीय समन्वयक जेस्विट फा. सुन्नीभाई ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हमारा सपना है एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत का निर्माण करना, ताकि दबे कुचले लोग भी संविधान के मूल्यों से अवगत होकर, भारत के नागरिक होने की स्वतंत्रता का लाभ उठा सकें।″

उन्होंने बतलाया कि मंच की प्राथमिकता है भारत के ग़रीब, किसान, आदिवासियों एवं दलितों की मदद करने वाले नियमों एवं नीतियों को कार्यान्वित करना।

जेस्विट फा. सुन्नीभाई ने कहा कि मंच का वांछित परिणाम होगा, हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों तथा उनके समुदाय को आत्मनिर्भर बनने में मदद करना ताकि वे अपने भाग्य और इतिहास को आकार दे सकें। देश में भूख और ग़रीबी है तथा कर्ज धारी किसान आत्महत्याएँ कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने जन कल्याणकारी परियोजनाओं को ग़लत तरीके से कार्यान्वित किया है।

गौरतलब है कि 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था जिसके तहत ग़रीबों को रियायती दर पर अनाज देने का वादा किया गया था जो कुछ ही क्षेत्रों में लागू किया जा सका है जबकि देश के बड़े हिस्से में अब भी लागू किया जाना बाकी है।

फा. सुन्नीभाई ने कहा कि मंच ग़ैरसरकारी संगठनों में जागृति लाना चाहती है ताकि वे अपने कर्तव्यों को ठीक से पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे तथा विभिन्न संगठनों के बीच एकता सुदृढ़ हो सकेगा।

फादर ज्योति ने आशा व्यक्त की कि ‘मंच’ पूरे भारत में खाद्य अधिकार के लिए अभियान तेज करेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.