2016-04-07 16:23:00

संत पापा ने मेथोडिस्ट कलीसिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 7 अप्रैल को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में विश्व मेथोडिस्ट कॉन्सिल, मेथोडिस्ट कॉन्सिल ऑफ यूरोप तथा ब्रिटेन में मेथोडिस्ट कलीसिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर, उन्हें काथलिक कलीसिया से एकजुट होकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहन दिया।

संत पापा ने मेथोडिस्ट कलीसिया द्वारा रोम में अंतरधार्मिक वार्ता हेतु कार्यालय खोले जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ″यह हमारी नजदीकियों में बढ़ने का चिन्ह है तथा खासकर, उन बाधाओं से बाहर आने की तीव्र इच्छा का प्रतीक है जो हमारी पूर्ण एकता के रास्ते पर बाधक है।″ 

उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति की स्थापना का अब लगभग 50 साल हो चुका है यद्यपि हमारी वार्ता सम्मान और भाईचारा पर आधारित है किन्तु मतभेद अब भी कायम है।

संत पापा ने कहा कि काथलिक एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं के सदस्यों को एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखना बाकी है कि हम पवित्रता को किस प्रकार समझें तथा अपनायें। 

संत पापा ने सलाह देते हुए कहा कि एकता में बढ़ने हेतु सदस्यों को एक दूसरे से बार-बार मिलने, एक-दूसरे को जानने तथा प्रभु और उनकी कृपा को खोजने के लिए एक-दूसरे को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। जब हम बाईबिल का पाठ करते हैं तब हम इसे प्रार्थना के माहौल में करें और हम पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के प्रति प्रेम हेतु अपने को उदार बनायें। जहाँ समुदायों में मतभेद हो वहाँ वह मतभेद चिंतन एवं वार्ता हेतु प्रेरणा का माध्यम बने।

संत पापा ने जोन वेस्ले के पत्र का हवाला देते हुए स्मरण दिलाया कि काथलिक तथा मेथोडिस्ट एक-दूसरे को मदद करने के लिए बुलाये गये हैं उन सभी बातों में जो उन्हें स्वर्ग राज्य की ओर बढ़ने में मदद देता है। उन्होंने कहा कि उनका ये वाक्य हमें प्रार्थना एवं भक्तिमय जीवन जीने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करे। उसी पत्र में जोन वेस्ले पुनः कहते हैं ″यदि हम सभी बातों में एक समान नहीं सोच सकते हैं तो कम से कम एक समान प्रेम अवश्य कर सकते हैं।″ हमारे पवित्र जीवन में दुनिया की प्रेमपूर्ण सेवा सदा संलग्न होना चाहिए। काथलिक तथा मेथोडिस्ट विभिन्न माध्यमों द्वारा ख्रीस्त के प्रेम का साक्ष्य देने के लिए बाध्य हैं। जब हम जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं तो हमारा समुदाय बढ़ता है।

संत पापा ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि आज की दुनिया में जो बुराई से बहुत अधिक प्रभावित है ऐसी परिस्थिति में यह बहुत आवश्यक है कि हम पास्का के प्रकाश से प्रकाशित होकर, एक साथ कार्य करते हुए अपना सहयोग दें। पुनर्जीवित ख्रीस्त में ईश प्रेम के चिन्ह बनें। हमारी विनम्र तथा साहस पूर्ण सेवा द्वारा ख्रीस्त का प्रेम हमारे भाई-बहनों के हृदयों एवं जीवन तक पहुँच सके जो उस प्रेम की तलाश कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.