2016-04-06 16:03:00

श्रोताओं के पत्र


पत्र - रेडियो वाटिकन के सभी महानुभावों, मित्रों तथा अध्यक्ष महोदय जी को नमस्कार। महोदय जी, मैं आपका नियमित श्रोता हूँ और प्रतिदिन आपके सभी कार्यक्रम सुनता हूँ। सभी कार्यक्रम बड़े ही अच्छे, ज्ञानवर्धक और आत्मिक शान्ति प्रदान करने वाले होते हैं। आराधना विधि चिंतन, नई दिशाएँ, चेतना जागरण, कलीसियाई दस्तावेज, देवदूत प्रार्थना के तहत संत पिता का अमृतमय वाणी, श्रोताओं के विचार आदि। रेडियो वाटिकन के सुन्दर कार्यक्रम हेतु धन्यवाद। आशा है, आगे भी रेडियो वाटिकन हमें ज्ञानवर्धक कार्यक्रम से अवगत कराता रहेगा। महोदय जी, फिलहाल मैं  आपके  कार्यक्रम अन्य रेडियो पर सुन रहा हूँ। जिसके कारण कार्यक्रम के बारे टिका टिप्पणी, अपने विचार आदि भेज नहीं पा रहा हूँ। इसका हमें बड़ा खेद है। पत्र के अन्त में मैं रेडियो वाटिकन की प्रोन्नति तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। धन्यवाद।

श्री ज्ञानबहादूर छेत्री, तिनसुकिया, असम।

पत्र- सेवा में, श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आपका भेजा हुआ वाटिकन भारतीय पत्रिका प्राप्त हुआ, पत्रिका पढ़कर मुझे बहुत पसन्द आया और जानकारी भी प्राप्त हुई। कारितास इंडिया भेजी राहत टीम। रोम शहर और विश्व के नाम संत पापा फ्राँसिस का पास्का संदेश। रात्रि जागरण याग से संत पापा ने काथलिकों को पास्का में कराया प्रवेश, ईस्टर पास्का महापर्व अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखें, संत पापा, प्रधानमंत्री मोदी ने पास्का महापर्व की शुभकामनाएँ दी, ख्रीस्त जी उठे, स्वर्ग की रानी प्रार्थना से पूर्व कहे गये संत पापा फ्राँसिस के शब्द, पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली में मना ईस्टर, बच्चे बोझ नहीं वरदान, समर्पित जीवन, प्रशिक्षकों का अंतरराष्ट्रीय काँग्रेस, धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों ने की ख्रीस्तीयों पर अत्याचारों की निन्दा, केरल में नशा और नशीली पदार्थों से मुक्ति अभियान, नर-नारी का आपसी संबंध, मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई एक मंच पर, येसु से प्रथम मुलाकात, नेता सेवक का मनोभाव धरण करे, क्षमा दें सजा नहीं आदि को विस्तारपूर्वक पढ़ने के द्वारा मुझे शिक्षा प्राप्त हुई। धन्यवाद।

राम बिलास प्रसाद, सिओन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष, कृतपुर, मठिया, अरेराज, पूर्वी चम्पारण, बिहार।








All the contents on this site are copyrighted ©.