2016-04-06 11:57:00

ग्रीस में सन्त पापा फ्राँसिस की सम्भावित यात्रा पर वाटिकन के प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, बुधवार, 06 अप्रैल 2016 (सेदोक): ग्रीस में सन्त पापा फ्राँसिस की सम्भावित यात्रा पर वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि ग्रीस यात्रा पर विचार अवश्य किया गया है किन्तु वे किसी निश्चित्त तिथी का ऐलान अथवा विवरण प्रदान करने में असमर्थ हैं।

पत्रकारों से फादर लेमबारदी ने कहा, "मुझसे सन्त पापा की सम्भावित ग्रीस यात्रा पर कई प्रश्न किये गये किन्तु इस समय, मैं केवल इतना कह सकता हूँ कि ग्रीस प्रशासन एवं कलीसियाई अधिकारियों से सम्पर्क किया गया है। तथापि, सभी से मैं निवेदन करता हूँ कि इस यात्रा के विषय में वे अटकलें लगाने के बजाय आधिकारिक सूचनाएँ आने की प्रतीक्षा करें।"

वाटिकन प्रवक्ता के वकतव्य से पूर्व समाचारों में बताया गया था कि आथेन्स की ऑर्थोडोक्स कलीसिया की पवित्र पीठ ने कहा था कि सन्त पापा फ्राँसिस ने ग्रीस के लेसबोस द्वीप आने की मंशा व्यक्त की है ताकि आप्रवासियों की मानवतावादी समस्याओं के प्रति विश्व का ध्यान आकर्षित किया जा सके और साथ ही भूमध्यसागरीय क्षेत्र में वैमनस्यता की तत्काल समाप्ति हो सके।

इसी बीच, एक ग्रीक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि लेसबोस द्वीप पर ग्रीस के प्रधान मंत्री एलेक्सिस सिपरास तथा विश्वव्यापी ऑरथोडोक्स कलीसियाओं के शीर्ष कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम सन्त पापा फ्राँसिस के साथ होंगे।

ग़ौरतलब है कि विगत वर्ष तथा हाल के माहों में भी हज़ारों शरणार्थियों एवं आप्रवासियों ने तुर्की के रास्ते से ग्रीस में प्रवेश किया है जिससे गम्भीर मानवतावादी संकट उत्पन्न हो गया है।

हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन नावों से यूरोप में प्रवेश करते आप्रवासियों की बाढ़ के मद्देनज़र विगत माह यूरोपीय संघ एवं तुर्की ने एक संधि के तहत शरणार्थियों एवं आप्रवासियों को पुनः तुर्की भेजने का निर्णय लिया था। इस संधि के तहत पाकिस्तान एवं अफ़गानिस्तान से आये 202 आप्रवासियों के पहले दल को तुर्की भेज दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.