2016-04-04 11:59:00

सन्त पापा ने की यूक्रेन के लिये विशिष्ट अंशदान की घोषणा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार को घोषणा की कि 24 अप्रैल को यूरोप के सभी काथलिक गिरजाघरों में यूक्रेन के लोगों की सहायता हेतु चन्दा एकत्र किया जायेगा।

रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवारीय ख्रीस्तयाग में शामिल हज़ारों तीर्थयात्रियों के समक्ष यह घोषणा करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के लिये शांति की अपील की तथा उन सभी लोगों की व्यथा को प्रकाशित किया जो "पुनर्मिलन एवं शांति के लिये तरस रहे हैं।"  

सन्त पापा ने कहा कि वे विशेष रूप से उन सब लोगों का स्मरण कर रहे थे जो यूरोप में हिंसा के दुष्परिणामों का शिकार हैं। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों का विचार कर रहा हूँ जो यूक्रेन में हिंसा के के परिणाम भुगत रहे हैं। उन सभी लोगों का जो वैमनस्यता के कारण अस्त-व्यस्त हुए क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे हैं, उन हज़ारों लोगों का जिनकी हत्या हो गई है तथा उन लगभग दस लाख लोगों का जो अपने देश में नित्य जारी गम्भीर परिस्थितियों के कारण पलायन के लिये बाध्य हुए हैं।"  

इस बात के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए कि इन संघर्षों का शिकार सबसे कमज़ोर लोग यानि कि बच्चे और वृद्ध लोग होते हैं उन्होंने कहा, "युद्धों से प्रभावित सभी लोगों के लिये वे प्रार्थना करते तथा सबसे उदार अनुदान की अपील करते हैं।"

सन्त पापा ने कहा, "उदारता का यह कृत्य भौतिक प्रताड़ना से लोगों को मुक्ति दिलाने के परे, इन लोगों के प्रति मेरे व्यक्तिगत सामीप्य एवं सम्पूर्ण कलीसिया की एकात्मता की अभिव्यक्ति हैं।"  

अन्तरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के अनुसार, हाल में, पूर्वी यूक्रेन में सरकारी बलों एवं रूस द्वारा समर्थित विद्रोहियों के बीच लड़ाई सघन हुई है।

2014 में रूस द्वारा क्रिमिईया को कब्ज़े में करने के बाद से छिड़ी इस लड़ाई में अब तक 9,100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

इसी बीच, सोमवार को मानवघाती सुरंगों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय दिवस का स्मरण दिलाते हुए सन्त पापा ने कहा, "इन भयंकर हथियारों के कारण बहुत से लोगों की हत्या हुई है, जबकि साहसिक स्त्री-पुरुष इन सुरंगों की सफाई के लिये अपनी जान का जोखिम उठा रहे हैं।"     








All the contents on this site are copyrighted ©.