2016-04-04 11:42:00

वाटिकन संग्रहालय में स्विस गार्ड्स की तस्वीरों पर नई प्रदर्शनी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (सेदोक): वाटिकन संग्रहालय में इस सप्ताहान्त स्विज़ सुरक्षा गार्ड्स पर केन्द्रित एक नई प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।

नई प्रदर्शनी की तस्वीरें छायाचित्रकार फाबियो मान्तेन्या द्वारा खींची गई हैं जिन्होंने स्विज़ गार्ड्स के जीवन एवं कार्यों को नज़दीक से देखा है।

वाटिकन म्यूज़म की वेबसाईट पर म्यूज़म के निर्देशक अन्तोनियो पाओलूच्ची ने कहा, "वे अपनी भूमिका और सेवा पर गर्व करते हैं।" तथापि, उन्होंने कहा, "वे बीस वर्ष के आस-पास के युवा हैं जिनके किसी भी बीस वर्षीय युवा के समान सपने हैं, वे जीवन के प्रति उत्साहित और आशावान हैं और इसी को छायाचित्रकार मान्तेन्या ने तस्वीरों में प्रदर्शित करने का प्रयास किया है।"

उन्होंने कहा, "फ्राबियो मान्तेन्या की तस्वीरों में प्रदर्शित छवियों, तस्वीरों को कैमरे में क़ैद करने हेतु विषय का चुनाव, तस्वीरों की संरचना, प्रकाश की प्रतीति और उसके प्रभाव स्विज़ गार्ड्स की वास्तविकता की झलक प्रदान करती है जो कभी भी साधारण नहीं होती।"

वाटिकन संग्रहालय की उक्त प्रदर्शनी में स्विज़ गार्ड्स द्वारा पहनी जानेवाली पोषकें एवं अस्त्रों का भी प्रदर्शन किया गया है।

निर्देशक पाओलूच्ची ने कहा, "यह एक महान एवं प्राचीन कहानी दर्शानेवाली प्रदर्शनी है, हालांकि, यह रोमी परमाध्यक्ष की सुरक्षा सेवा में संलग्न युवा व्यक्तियों के एक दल के खूबसूरत यौवन को भी प्रकाश में लाती है।"

उन्होंने कहा, "प्रदर्शनी 11 जून तक जारी रहेगी जिसे अन्य देशों में ले जाने की भी योजना है।" 

स्विज़ गार्ड्स वाटिकन राज्य एवं काथलिक कलीसिया के शीर्ष सन्त पापा की सुरक्षा हेतु तैनात सेना है जिसकी स्थापना 15 वीं शताब्दी में यूरोप के शाही दरबारों की सुरक्षा हेतु की गई थी। 06 मई सन् 1527 ई. को रोम पर आक्रमण के समय स्विज़ सेना के सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान गवाँ कर रोम के परमाध्यक्ष एवं परमधर्मपीठ की रक्षा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.