2016-04-02 15:25:00

कार्डिनल ग्रसियस द्वारा फा. टोम के लिए प्रार्थना का आग्रह


मुम्बई, शनिवार, 2 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने दिव्य करुणा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रार्थना के दौरान यमन से अपहृत सलेशियन फादर टोम उज़हन्नालिल की वापसी के लिए विशेष प्रार्थना की अपील की। 

कार्डिनल ने ‘प्रार्थना तथा दया’ को 56 वर्षीय फादर के लिए अर्पित करने का आग्रह किया।

एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ग्रसियस ने कहा एशियान्यूज़ से कहा, ″संत पापा द्वारा घोषित करुणा की ‘जयन्ती अनुग्रह का समय’ है।

महीने के प्रथम शुक्रवार तथा दिव्य करुणा के त्रिदियुम के रूप में कार्डिनल ने येसु के पवित्र हृदय तथा माता मरियम से फादर टोम की वापसी के लिए सभी प्रार्थना दलों, पल्लियों, धर्मसंघीय संस्थाओं तथा मठों को प्रार्थना करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ″मैं आप प्रत्येक से आग्रह करता हूँ कि हम फादर टोम को दिव्य करुणा के सिपुर्द करें। हम फादर के लिए प्रार्थना करें ताकि वे सुरक्षित वापस कर दिए जाए तथा सभी को प्रोत्साहन देता हूँ कि उनके कष्टों में सहभागी हों। हम प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र मुक्त कर दिए जाए।″

ज्ञात हो कि फादर टोम उज़हून्नालिल 4 मार्च को यमन स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित एक अस्पताल से जिहादियों द्वारा अपहरण कर लिए गये थे।

उधर भारत के धर्माध्यक्षों ने भी सरकार से अपील की है कि फा. टोम को मुक्त कराये जाने के लिए अविलंब काररवाई करे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.