2016-04-01 15:53:00

विश्वास और मित्रता में बढ़ने हेतु कलीसिया द्वारा शिविर का आयोजन


यंगोन, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): युवाओं को विश्वास, सच्ची मित्रता और उदारता में प्रशिक्षित करने के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर म्यानमार की कलीसिया में, युवाओं के लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है। मांडले धर्मप्रांत में इस वर्ष युवा शिविर की विषयवस्तु है, ″दयालु और अनुग्रही बनो।″

28 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित इस युवा शिविर में 7 से 14 वर्ष के उम्र वाले करीब 500 युवा भाग ले रहे हैं जिसका संचालन विभिन्न धर्मसमाजों के 40 प्रतिनिधि कर रहे हैं। उन्होंने छः अलग-अलग विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया है। ये छः विषय करुणा के ठोस कार्यों से संबंधित हैं जैसे, भूखों को खिलाना, प्यासों को पिलाना, ग़रीबों को वस्त्र देना, बीमार की सेवा, कैदियों का समर्थन तथा तीर्थयात्रियों के लिए भलाई के कार्य करना आदि।

शिविर में भाग ले रही एक युवा ने कहा, ″युवा शिविर में भाग लेने का मेरा यह तीसरा अवसर है। मैं यहाँ आकर बहुत खुश हूँ तथा मैं वापस गाँव लौट कर अपने मित्रों के बीच इसे बांटना चाहती हूँ।″

शिविर का मुख्य उद्देश्य सच्चे ख्रीस्तीयों का निर्माण करना है, जो अच्छे नागरिक बनकर, अपने साथियों के बीच प्रेरित बन सकें।

मानडले धर्मप्रांत ही वह एकमात्र स्थान नहीं है जहाँ युवाओं के लिए कलीसिया की ओर से शिविर का आयोजन किया जाता है किन्तु बसंत और गर्मी ऋतुओं में लगभग सभी धर्मप्रांतों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जाते हैं।

ताउँगी महाधर्मप्रांत में शिविर के प्रबंधक ने कहा कि बच्चों के लिए यह कार्यक्रम प्रथम स्तर का हैं जहाँ वे खुद को व्यवस्थित करना तथा अपने मित्रों के साथ सामंजस्य स्थापित करना सीखते हैं। इसमें भाग लेकर वे अपनी जिम्मेदारियों से अवगत होते तथा काम की दुनिया में पहला कदम रखते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.