2016-04-01 14:34:00

करुणा पर प्रेरितिक सम्मेलन रोम में


वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): वियेन्ना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ख्रीस्तोफर शोनबॉर्न ने कहा कि करुणा का अस्तित्व हमारे साथ हमेशा है तथा उसे उन लोगों की ओर मोड़ना चाहिए जो दुःख सह रहे हैं। उन्होंने यह बात रोम में आयोजित करुणा पर चार दिवसीय विश्व प्रेरितिक सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि शनिवार 2 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस दिव्य करुणा के उपलक्ष्य में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में जागरण प्रार्थना का संचालन करेंगे और उसके दूसरे दिन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि सम्मेलन करुणा के जयन्ती वर्ष में चिह्नित कार्यक्रमों में से एक है। 

अपने सम्बोधन में कार्डिनल शोनबॉर्न ने मानवीय करूणा तथा दिव्य करुणा पर चिंतन किया तथा कहा कि मानवीय हृदय कठोर होता है और समस्या से छुटकारा पाने हेतु वे दिखावे के लिए दया करते हैं जबकि ईश्वर की करुणा एवं दया असीम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.