2016-03-26 13:04:00

ईश्वर के प्रेम को कोई भी वस्तु पराजित, धुंधली अथवा कमजोर नहीं सकती


रोम, शनिवार, 26 मार्च 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने पुण्य शुक्रवार 25 मार्च को रोम स्थित ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम में, क्रूस रास्ता प्रार्थना का नेतृत्व किया। क्रूस रास्ता प्रार्थना के अंत में उन्होंने उन सभी ख्रीस्तीयों की याद की जो ख्रीस्त में विश्वास के खातिर, कायर चुप्पी के कारण बर्बरतापूर्ण मृत्यु के शिकार हो गये तथा भूमध्यसागर एवं एजियन सागर में डूब कर अपनी जान गवाँ दी। उन्होंने इसके लिए हमारी उदासीनता तथा असंवेदनशीलता को दोषी करार दिया।

संत पापा ने कहा, ″हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, दिव्य प्रेम एवं मानवीय अन्याय का चिन्ह, प्रेम के सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक तथा असीम निःस्वार्थ, मृत्यु का कारण और पुनरुत्थान का रास्ता, आज्ञापालन का चिन्ह तथा विश्वासघात का रूप, अत्याचार की सूली एवं विजय का पताका।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे मृत्यु के शिकार अपने भाई-बहनों, कायर चुप्पी के कारण जिंदा जलाये जाने, गला काट दिया जाने तथा सिर पर वार किये जाने द्वारा ऊँचा उठाया गया देखते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हमें तुझे बच्चों के चेहरों पर देखते हैं, महिलाओं तथा भयभीत लोगों में जो युद्ध और हिंसा से भाग रहे हैं जिन्हें अंततः मृत्यु अथवा उन लोगों का शिकार बनना पड़ता है जो पिलातुस की तरह हाथ धो कर तटस्थ हो जाते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो ज्ञान से भरे हैं किन्तु उनमें संवेदनशीलता का अभाव है, वे जीवन नहीं मृत्यु के विशेषज्ञ हैं जो करुणा और जीवन की शिक्षा देने के बदले, भय, दण्ड तथा मृत्यु की शिक्षा देते एवं निर्दोष को सज़ा दिलाते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन विश्वासघाती अधिकारियों में देखते हैं जो अपने व्यर्थ अभिमान के कारण, निर्दोष की प्रतिष्ठा छीन लेते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन कठोर हृदयों में देखते हैं जो बड़ी आसानी से दूसरों का न्याय करते हैं तथा उन्हें दण्ड दिलाने के लिए तैयार रहते हैं, यहाँ तक कि अपने पापों एवं गलतियों पर ध्यान दिये बग़ैर पत्थरवाह करते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे चरमपंथियों के व्यवहार में देखते हैं, आतंकवादी कार्यों में, जो कुछ धर्मानुयायियों द्वारा अंजाम दिया जाते हैं, जो ईश्वर के नाम को अपवित्र करते तथा उनके पवित्र नाम का प्रयोग अपने क्रूरतापूर्ण हिंसा को न्यायसंगत ठहराने के लिए करते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो तुझे सार्वजनिक स्थलों से हटाना चाहते हैं तथा समरूपता के नाम पर, आम जनता के जीवन से तुझे दूर करना चाहते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे शक्तिशालियों एवं शस्त्रों के व्यापारियों में देखते हैं जो हमारे निर्दोष भाई-बहनों के रक्त द्वारा युद्द की कड़ाही को तृप्त करते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन विश्वासघातियों में देखते हैं जो चाँदी के तीस सिक्कों के लिए किसी को भी मृत्यु के हवाले कर सकते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन चोर और भ्रष्ट अधिकारियों में देखते हैं जो सार्वजनिक हित तथा नैतिकता की रक्षा करने के बदले, घृणित अनैतिकता के बाज़ारों में बेच देते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन मूर्खों में देखते हैं जो नश्वर धन को जमा करने के लिए गोदामों का निर्माण करते हैं, अपने द्वार पर भूखों मरते लोगों को देखते हुए भी ऐश आराम की जिंदगी जीते हैं। 

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो हमारे ‘सामान्य घर’ को नष्ट करते हैं जो अपने स्वार्थ के कारण भावी पीढ़ी के भविष्य को नष्ट कर देते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन वयोवृद्धों में देखते हैं जो अपने परिवारों से परित्यक्त हैं उन विकलांग एवं बच्चों में जो भूखे हैं तथा समाज के ढ़ोंगियों एवं स्वाभिमानियों द्वारा बहिष्कृत कर दिये गये हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे भूमध्यसागर एवं एजियन सागर में देखते हैं जो हमारी उदासीनता और असंवेदनशीलता के कारण भूखा कब्रस्थान बन गया है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस,  असीम प्रेम का प्रतीक और पुनरूत्थान का रास्ता, आज हम तुझे नेक और ईमानदार व्यक्तियों में जो दूसरों से प्रशंसा और सम्मान की आशा किये बिना भलाई के कार्य करते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन अधिकारियों में देखते हैं जो ईमानदार और विनीत हैं जो जीवन के अंधकार को प्रकाशित करते हैं, जो सबसे कमजोर लोगों के जीवन को ज्योतिमय बनाने हेतु मोमबत्ती की तरह अपने को गलाते हैं। 

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन समर्पित स्त्रियों एवं पुरूषों में देखते हैं जिन्होंने सुसमाचार के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन दयालु लोगों में देखते हैं जिन्होंने करुणा में सबसे महान न्याय और विश्वास की अभिव्यक्ति को पाया है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन दीन महिलाओं एवं पुरूषों में देखते हैं जो आज्ञाओं का पालन पुत्र तुल्य प्रेम से करते हुए अपने विश्वास को सानन्द जीते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो अपने पापों के लिए सारे दिल से पश्चाताप करते और यह विनीत प्रार्थना कर पाते हैं, ″हे प्रभु मुझे भी अपने राज्य में याद कीजिएगा।″

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन संतों और धर्मात्माओं में देखते हैं जिन्होंने आप पर भरोसा खोये बिना तथा आपके रहस्यात्मक चुप्पी को समझने की कोशिश किये बिना अंधेरी रातों को पार किया है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन परिवारों में देखते हैं जो अपने वैवाहिक जीवन की बुलाहट को निष्ठा और परिपूर्णता से जीया है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन स्वयंसेवकों में देखते हैं जो बड़ी उदारता पूर्वक जरूरतमंद एवं पददलित लोगों की मदद करते हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो अपने विश्वास के कारण अत्याचार के शिकार हो रहे हैं, जो अपने दुःखों के बीच भी, येसु एवं सुसमाचार का सच्चा साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, आज हम तुझे उन लोगों में देखते हैं जो बालकों के हृदय की तरह सपने संजोते हैं, जो दुनिया को एक बेहतर, मानवीय और न्यायपूर्ण स्थान बनाने हेतु कार्य करते हैं।

आप में हे पवित्र क्रूस, हम ईश्वर के अनन्त प्रेम को देखते हैं तथा उन लोगों की घृणा को जो अधिकार करना चाहते हैं, उनकी घृणा जो मन को अंधा बना देता तथा हृदय जो प्रकाश के ज्यादा अंधकार पसंद करता है।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, नूह का जहाज जिसने पाप के रक्त से मानव जाति को बचाया हमें बुराई और शैतान से बचा। हे दाऊद के सिंहासन और ईश्वर की मुहर तथा अनन्त व्यवस्थान हमें घमंड के प्रलोभन से सचेत कर। प्रेम की पुकार हमें ईश्वर की इच्छा, भलाई तथा प्रकाश की ओर प्रेरित करे।

हे ख्रीस्त के पवित्र क्रूस, हमें सिखला कि रात के अंधेरे से अधिक शक्तिशाली है उगता सूरज। हमें उसकी शिक्षा दे खाली कब्र के सामने बुराई की जीत गायब हो जाती है तथा पुनरुत्थान की निश्चितता एवं ईश्वर का प्रेम जिसे कोई भी वस्तु पराजित, धुंधली अथवा कमजोर नहीं सकती हैं ।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.