2016-03-23 12:27:00

बेल्जियम हमलों की विश्व में सर्वत्र निन्दा, सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 मार्च 2016 (सेदोक): बैलजियम की राजधानी ब्रसल्स में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की कड़ी निन्दा करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने एक तार सन्देश प्रेषित कर मृतकों, घायलों एवं हमलों से प्रभावित सभी व्यक्तियों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। 

मंगलवार को ब्रसल्स के हवाई अड्डे तथा मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाकों में कम से कम 34 व्यक्तियों की हत्या हो गई है तथा 250 से अधिक घायल हो गये हैं।

मेखलीन-बस्रल्स महाधर्मप्रान्त के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष जोसफ दे केसल के नाम सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने संवेदना सन्देश भेजकर इस निरर्थक हिंसा पर गहन शोक व्यक्त किया।

उन्होंने लिखाः "ब्रसल्स में हुए हमलों की जानकारी मिलने के बाद, जिनसे कई प्रभावित हुए हैं, सन्त पापा फ्राँसिस हमलों में मारे गये लोगों को ईश्वरीय करुणा के सिपुर्द करते तथा उन लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है। घायलों एवं राहत कार्यों में संलग्न लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस इस संकटपूर्ण क्षण में उनके लिये सान्तवना एवं विश्रान्ति की मंगलयाचना करते हैं।"

कार्डिनल पारोलीन ने लिखाः "इतनी अधिक पीड़ा का कारण बननेवाली इस अंधी हिंसा की सन्त पापा फ्राँसिस कड़ी निन्दा करते तथा सर्वशक्तिमान् ईश्वर से शांति के वरदान की याचना करते हुए     

शोकाकुल परिवारों एवं सम्पूर्ण बैल्जियम के लोगों पर ईश्वरीय आशीर्वाद के अनुग्रह की मंगलकामना करते हैं।

बैल्जियम में हुए हमलों के दूसरे दिन, बुधवार, 23 मार्च को, सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने ट्वीट पर लिखा, "ब्रसल्स में अपने प्राण खोने वाले सभी लोगों को मैं ईश्वरीय दया के सिपुर्द करता हूँ।"

इसी बीच, बैल्जियम में हुए इन कायरतापूर्ण हमलों की विश्व में सर्वत्र कड़ी निन्दा की जा रही है।  

हमलों के तुरन्द बाद, बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे देश पर ये हमला हिंसक और कायरतापूर्ण था। ये हमारे इतिहास में एक दुखद क्षण है।"

जर्मनी की चाँसलर एंगला मेरकल ने बैलजियम को आश्वासन दिया है कि आतंकवादियों का पता लगाने में जर्मनी हर सम्भव सहायता प्रदान करेगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध और चिंतित हैं तथा आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में यथासंभव मदद करने के लिए तत्पर हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलां ने ब्रसल्स हवाई अड्डे तथा मेट्रो स्टेशन पर विस्फोटों के तुरंत बाद वरिष्ठ मंत्रियों की आपातकालीन बैठक बुलाई जिसके उपरान्त अधिकारियों ने फ्राँस के परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।  

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क ने इन हमलों को हिंसा और घृणा के बर्बर कृत्य निरूपित किया तथा यूरोपीय संघ की विदेशी नीतियों की प्रमुख इटली की फेडरिका मोघेरिनी ने 22 मार्च को  यूरोप के लिए 'एक बहुत दुखद दिन' बताया।

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफन लोयफ्वन ने इसे यूरोपीय प्रजातंत्रवाद पर हमला बताया है तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने भी इन हमलों की कड़ी निन्दा की है।

इसी बीच यूरोप के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के तीन हमलावरों में से दो की बम विस्फोट में मौत हो गई है जबकि तीसरा हमलावर अभी भी फरार है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.