2016-03-23 12:35:00

पुण्य बृहस्पतिवार को युवा शरणार्थियों के पाँव धोयेंगे सन्त पापा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 मार्च 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस, गुरुवार, 24 मार्च को, रोम शहर से 25 किलो मीटर की दूरी पर स्थित कास्टेलनुओवो दी पोर्तो के शरणार्थी केन्द्र में 892 शरणार्थियों एवं उनके लिये कार्यरत 114 स्वयंसेवकों के साथ पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि पूरी कर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।  

पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि के अनुसार प्रभु येसु द्वारा शिष्यों के पैर धोये जाने के स्मरणार्थ, समारोह की अध्यक्षता करनेवाले पुरोहित 12 व्यक्तियों के पैर धोते हैं।

बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त शरणार्थी केन्द्र ने बताया कि इस वर्ष, 24 मार्च को पुण्य बृहस्पतिवार के दिन सन्त पापा फ्राँसिस 11 युवा आप्रवासियों तथा इटली की एक काथलिक कार्यकर्त्ता के पैर धोयेंगे।

वाटिकन समाचार पत्र "लोस्सरवातोरे रोमानो" ने मंगलवार को इस समारोह की सूचना देते हुए इस सन्दर्भ में नवीन सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिज़िकेल्ला का लेख प्रकाशित किया था। इसमें महाधर्माध्यक्ष लिखते हैं कि शरणार्थियों के पैर धोने का चयन कर सन्त पापा फ्राँसिस हम सबका ध्यान इस ऐतिहासिक क्षण में सर्वाधिक कमज़ोर व्यक्तियों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

सबके प्रति सम्मान को शांति का शाही मार्ग निरूपित कर महाधर्माध्यक्ष फिज़िकेल्ला लिखते हैं, "हम सबसे आग्रह किया जाता है कि हम हिंसा एवं प्रताड़ना के घावों से ग्रसित शरणार्थियों की आँखों से पास्का महापर्व की ओर अग्रसर होवें।








All the contents on this site are copyrighted ©.