2016-03-22 08:53:00

स्पेन में बस दुर्घटना पर सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 मार्च 2016 (सेदोक): स्पेन में रविवार को हुई बस दुर्घटना में ईरासमुस विश्वविद्यालय की 13 छात्राओं की त्रासदिक मृत्यु पर सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन शोक व्यक्त किया है तथा प्रभावित परिवारों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।

वालेन्सिया से बारसेलोना की यात्रा करती बस पर, ईरासमुस कार्यक्रम के तहत, स्पेन में विश्वविद्यालयीन शिक्षा पूरी कर रहे 57 विद्यार्थी सवार थे। रविवार तड़के बस फ्रेजिनेल के निकट  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 13 छात्राओं के प्राण चले गये। इनमें सात छात्राएँ इटली की, दो जर्मनी की, एक ऑस्ट्रिया की, एक फ्राँस की, एक रुमानिया की तथा एक उज़बेगिस्तान की थी। मृत छात्राओं की उम्र 19 से लेकर 25 वर्ष तक की थी।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से, स्पेन में तोरतोज़ा के धर्माध्यक्ष बेनावेन्त विदाल को प्रेषित एक तार सन्देश में यह आशा व्यक्त की सभी घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्यलाभ प्राप्त हो सकेगा।

संवेदना सन्देश में कहा गया, "सन्त पापा फ्राँसिस उन परिवारों के समीप हैं जिन्होंने अपनी पुत्रियों को खो दिया है। इस अपूर्णीय क्षति से सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं तथा शोक के इस क्षण में ख्रीस्तीय आशा एवं आध्यात्मिक विश्रान्ति की मंगलयाचना करते हुए सब पर सर्वशक्तिमान प्रभु ईश्वर की आशीष एवं अनुकम्पा की प्रार्थना करते हैं।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.