2016-03-22 08:45:00

ट्वीटर ने पूरे किये दस साल, सेतुओं के निर्माण हेतु सन्त पापाओं का योगदान


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 मार्च 2016 (सेदोक): 21 मार्च को, "जस्ट सेटिंग अप माई ट्वीटर" शब्दों से जैक डोरसी द्वारा स्थापित ट्वीटर ने दस वर्ष पूरे कर लिये हैं। 140 शब्दों वाला ट्वीटर सन्देश विगत दस वर्षों से सोशल मीडिया पर छाया रहा तथा करोड़ो लोगों ने इसके द्वारा अपना सन्देश भेजा।

सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय ट्वीटर सन्देशों में सन्त पापा फ्राँसिस का ट्वीटर अकाऊन्ट "एट पोन्टीफेक्स" भी लगभग दो करोड़ सत्तर लाख ग्राहकों के साथ लोकप्रिय ट्वीटर अकाऊन्ट के नाम से विख्यात हो गया है।

वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में इटली के मिलान शहर में मानवशास्त्र एवं समाजशास्त्र की प्राध्यापिका कियारा जियाकार्दी ने स्मरण दिलाया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कलीसिया के परमाध्यक्षों का अकाऊन्ट "एट पोन्टीफेक्स" की स्थापना की थी और इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया था कि डिजिटल मीडिया अब लोगों के जीवन का अंग बन गया है।

प्राध्यापिका ने इसे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का एक साहसिक कदम निरूपित किया जिसके द्वारा सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष, कलीसिया के सदस्यों तथा सम्पूर्ण विश्व के लोगों के बीच अन्तर-क्रिया सम्भव हो सकी।

उन्होंने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें के बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने ट्वीटर अकाऊन्ट पर सन्देश भेजना जारी रखा और इस प्रकार दोनों सन्त पापाओं ने बहुत से लोगों के बीच विभाजनों को रोककर सेतुओं का निर्माण किया है। 

उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस के ट्वीटर सन्देशों से स्पष्ट है कि लोगों में प्रेम, न्याय और शांति के सन्देश को प्रसारित करने के लिये बड़े-बड़े और प्रभावशाली भाषणों की आवश्यकता नहीं है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.