2016-03-19 15:10:00

मेक्सिको में काम करने वाले बच्चों की बड़ी संख्या


मेक्सिको, शनिवार, 19 मार्च 2016 (फिदेस): समस्त मेक्सिको में करीब 22,000 बच्चे बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं जिसमें से अधिकतर बच्चों को मजदूरी प्राप्त नहीं होती है।

मेक्सिको के आग्वसकालिएंटस में कार्यरत लोगों के क्षेत्रीय परिसंघ द्वारा फिदेस को भेजे गये  रिर्पोट अनुसार नेताओं ने सक्षम अधिकारियों से यह अपील की है कि परिस्थिति को रोकने के लिए अपने प्रयास तेज करें।

फिदेस को प्राप्त रिर्पोट अनुसार देश में केवल 12,600 बच्चे स्कूल पढ़ रहे हैं जबकि 4,825 बच्चे किसी तरह का वेतन अथवा आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं करते।

गौरतलब है कि 22 हज़ार में लगभग 10 में से 7 बच्चे बाल श्रमिक के रूप में कार्य करने के लिए मजबूर हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.