2016-03-18 16:19:00

संत पापा फाँसिस ने बीमार बच्चों हेतु किताब पर हस्ताक्षर किये


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 मार्च 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन द्वारा संचालित बाम्बीन जेसु अस्पताल के बीमार बच्चों हेतु दिये गये अपनी नई किताब “डीयर पोप फाँसिस”  पर व्यक्तिगत रुप से हस्ताक्षर किये।

संत पापा ने अपनी किताब को अस्पताल के बच्चों और अस्पताल में सेवारत कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए लिखा, “बालक येसु अस्पताल के सभी बच्चों और जो स्नेह से उनकी सेवा में संलग्न हैं उन्हें समर्पित।”

अस्पताल में किताब की प्रस्तुति के दौरान वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरिको लोमबदी के आलवा येसु समाजी पुरोहित अन्तोनियो स्पादारो भी थे जिन्होंने दुनिया भर के बच्चों द्वारा भेजे गये सवाल का जवाब देने में संत पापा की मदद की ।

अस्पताल के सभापति मरीयेला एनोक ने कहा, “वास्तव में हम संत पापा के अस्पताल हैं और हमारे बच्चे संत पापा के बच्चे हैं।" कितनी बार हमारे डाक्टरों, नर्सो और स्वयंसेवियों को बच्चों के सवालों का जवाब देना पड़ता है जो बहुधा मुश्किल और कष्टदायक होते हैं। संत पापा के उत्तर हमें सहायता प्रदान करेंगे। संत पापा द्वारा हस्ताक्षर की गई पुस्तक के अलावा प्रकाशक ने 500 अतिरिक्त प्रतियाँ अस्पताल को प्रदान की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.