2016-03-18 13:12:00

रांची धर्मप्रांतीय विवाह प्रशिक्षण शिविर की शानदार सफलता


राँची, शुक्रवार 18 मार्च 2016 ( ऊकान) विश्वास प्रशिक्षण टीम द्वारा पांच दिवसीय आध्यात्मिक साधना राँची के पुरुलिया रोड में स्थित सामाजिक विकास केन्द्र में 16 मार्च 2016 से आयोजित की गई है। इसमें राँची महाधर्मप्रांत के शादी करने वाले करीब 90 ईसाई जोड़ों को शादी से पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित शादी सेमिनार सह आध्यात्मिक साधना सन 2005 से शुरु की गई है। सूचित किया गया है कि अभी तक "शून्य" तलाक की जानकारी मिली है।

विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया के कहा,“ काथलिक कलीसिया ने शादी करने वाले जोड़ों के लिए विवाह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। ईसाई परंपराओं के अनुसार एक सुखी वैवाहिक जीवन जीने के रहस्य पर आधारित पाठ्यक्रम बनाये गये हैं।”

उन्होंने बताया कि सन 2005 में कार्यक्रम तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया था। और पिछले दशक में कलीसिया प्रति वर्ष शादी के मौसम के पहले तीन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन, दिसंबर और जनवरी,  मार्च और अप्रैल तथा सिप्तेम्बर और अक्टूबर में करती है।

काथलिक कलीसिया ईसाई शादी का विघटन आपसी सहमति से या अदालत द्वारा दिये गये तलाक को नहीं मानती है। विवाहित दम्पतियों को मामला परिवारिक अदालतों में पेश करना होता है।

फादर गुड़िया ने कहा,“ शादी के मौसम के पहले नवंबर और दिसंबर में करीब 150 से 160 जोड़ों ने भाग लिया है। अभी तक एक भी असफल शादी की जानकारी मुझे नहीं मिली है। इन बैठकों के माध्यम से, हम शादी के बारे में जोड़ों के बीच बुनियादी गलतफहमियों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हैं। चूंकि तलाक प्रेम विवाह में आम है, जो झारखंड राज्य में लगभग 50% विवाह इसी प्रकार के हैं, हम उन्हें वासना और असली प्यार के बीच के अंतर समझाने की कोशिश करते हैं। "

प्रशिक्षण के अंत में जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया जाता है इससे उन्हें कलीसिया में शादी करने की अनुमति मिलती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.