2016-03-18 15:57:00

कोयम्बतूर गिरजाघर हमला, हिन्दूओं ने गिरफ्तारी का विरोध किया


भारत, कोयम्बटूर. शुक्रवार, 18 मार्च 2016 (ऊकान न्यूज) कोयम्बतूर हिन्दू मुन्नानी समुदाय के सदस्यों ने गाँधीपूरम गिरजा घर में हमले में, अपने पाँच लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

 

1500 से अधिक हिन्दु समुदाय के लोगों ने गाँधीपूरम शहर के बस पड़ाव पर धरना देते हुए कहा कि उन्होंने 2011 में कलीसिया के विरूद्ध एक मुकदमा दायर किया था जो एक धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी पर दूसरे धार्मिक स्थल का निर्माण कर रही थी।

हिन्दु मुन्नानी समुदाय के सचिव दामु वेंकेटेशवरम ने कहा, “गिरजा घर का निर्माण एक अतिक्रमण भूमि पर किया गया। उससे भी बढ़कर निर्माण कार्य हेतु कोई दस्तावेज प्रक्रिया पूरी नहीं की गई हैं।

संगठन के अध्यक्ष कदाई स्वारा सुर्बामनियम ने बतलाया कि दोनों धार्मिक स्थलों के बीच की दूरी कम से कम 200 मीटर की होनी है “जिसका अनुपालन नहीं किया गया है।”

विदित हो कि 12 मार्च को मुन्नानी संगठन के लोगों ने कालापत्ती के नवनिर्मित गिरजाघर पर आक्रमण कर चारदीवारी, फर्नीचर और मुख्य द्वार को तोड़ दिये थे। आक्रमाणकारियों को मौजूदा पुलिस दल रोक नहीं पाया और स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पुलिस चौकी से अतिरिक्त पुलिस भेजनी पड़ी थी लेकिन तब तक आक्रमणकारी वारदात स्थल से भाग गये थे। कोबीपालायम पुलिस ने कलीसिया के अधिकारियों की सहायता से  पाँच आक्रमणकारियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।

कलीसिया के अधिकारियों ने बतलाया कि उन्होंने निर्माण कार्य हेतु सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा किया है।
और इसका निर्माण सन् 1948 में ही किया गया है, प्रार्थना भवन मौजूदा इमारत का एक विस्तार है।

स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बतलाया, “हमने तहसीलदार से काग़ज़ातों की जाँच पड़ताल की है और सभी काग़ज़ात अनुमोदित हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.