2016-03-17 15:27:00

संत पापा को निमंत्रण देने की योजना बना रहा है भारत


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 17 मार्च 2016 (ऊकान): काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा है कि भारत की सरकार काथलिक कलीसिया के परमधर्माध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस को, भारत आने हेतु निमंत्रण देने की योजना बना रही है किन्तु नहीं चाहती कि वे पाकिस्तान से होकर आयें।

ऊका समाचार के अनुसार भारत सरकार इस बात से सहमत नहीं है कि संत पापा इस्लामाबाद से सीधे नई दिल्ली की यात्रा करे जो वाटिकन द्वारा आगामी यात्रा हेतु योजना में जटिलता का कारण बन रही है।  

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलियोस क्लेमिस ने टेलिग्राफ से कहा, ″मैंने भारत की काथलिक कलीसिया की ओर से विगत सप्ताह निमंत्रण भेज दिया है तथा संत पापा ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।″

ज्ञात हो कि संत पापा काथलिक कलीसिया तथा वाटिकन सिटी दोनों के शीर्ष हैं अतः उन्हें बुलाने हेतु कलीसिया एवं सरकार दोनों ही ओर से निमंत्रण दिये जाने की आवश्यकता है।

सीबीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने गत सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से आग्रह किया था कि वे संत पापा को भारत आने हेतु निमंत्रण दें किन्तु उन्होंने बतलाया कि दो सरकारी अधिकारियों ने इस बात से असहमति जताते हुए भारत एवं पाकिस्तान की यात्रा को अनिश्‍चित कहा क्योंकि उनकी धारणा है कि संत पापा दोनों देशों के बीच साझा पर जोर देंगे।

अधिकारियों ने कहा कि यदि संत पापा पाकिस्तान का दौरा करेंगे तो उन्हें वहाँ के काथलिक समुदाय को सम्बोधित करना चाहिए जिसमें आधे लोग काथलिक हैं। भारत पाकिस्तान के साथ बराबरी बर्दाश्त नहीं कर सकता। सैद्धांतिक रूप से, वाटिकन के लिए भारत और पाकिस्तान का अलग दौरा करना सम्भव है।

विदित हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन् 1981 ई. में पाकिस्तान का दौरा किया था जबकि उसके पाँच साल बाद सन् 1986 ई. में भारत की यात्रा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.