2016-03-16 11:56:00

क्रूस में हम करते हैं ईश प्रेम का अनुभव, सन्त पापा फ्रँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 16 मार्च 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि ईश्वरीय प्रेम की कहानी को हम क्रूस में पा सकते हैं जहाँ प्रभु येसु ने अपने ईश्वरत्व को खाली कर दिया तथा पाप को अपने ऊपर ले लिया ताकि मानवता मुक्ति प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि बाईबिल में निहित मुक्ति की कहानी में सर्प को भी देखा गया है जो नर्कदण्ड का शक्तिशाली प्रतीक है और रहस्यात्मक ढंग से मुक्ति का भी प्रतीक है।

वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में, मंगलवार को, ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने गणना ग्रन्थ एवं योहन रचित सुसमाचार पर चिन्तन किया। सन्त पापा ने कहा कि क्रूस पर येसु के विनाश तथा इसराएल द्वारा नबी मूसा से प्रार्थना का आग्रह कि ईश्वर उन सर्पों को उनके बीच से हटा लें जो उन्हें दण्डित करने के लिये प्रेषित किये गये थे, कहानियों के बीच गहन सम्बन्ध है।

प्रभु ने मूसा से कहाः "काँसे का साँप बनवाओ और उसे डण्डे पर लगाओ। जो साँप द्वारा काटा गया है वह उसकी ओर दृष्टि डाले और वह अच्छा हो जायेगा।" सन्त पापा ने कहा कि यह एक रहस्य है, "ईश्वर साँप को मारते नहीं बल्कि उसे अकेला छोड़ देते हैं किन्तु यदि इनमें से कोई साँप किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचाता है तो वह काँसे का साँप देख लेने पर बच सकता है। साँप को ऊपर उठाओ।"

सन्त पापा ने कहा कि सन्त योहन रचित सुसमाचार के अनुसार, "ऊपर उठाया जाना" प्रभु ख्रीस्त एवं फरीसियों के बीच वाद-विवाद का विषय था। प्रभु येसु कहते हैं: "जब तुम लोग मानव पुत्र को ऊपर उठाओगे, तब तुम जान जाओगे कि मैं वही हूँ।" सन्त पापा ने कहा कि "मैं वही हूँ" ईश्वर की परिभाषा है, यह वही नाम है जो मूसा को इसराएल के बीच प्रसारित करने के लिये दिया गया था।"  

उन्होंने कहा, "साँप पाप का प्रतीक है। साँप जो मारता है और साँप जो बचाता भी है। यही है प्रभु ख्रीस्त का रहस्य। ख्रीस्तीय रहस्य के बारे में चर्चा करते हुए सन्त पौल कहते हैं, "येसु ने अपने आप को खाली कर दिया, उन्होनें स्वतः को अपमानित होने दिया और स्वतः का विनाश होने दिया ताकि हम मुक्ति प्राप्त कर सकें।"

इस प्रकार, सन्त पापा ने कहा, "हमारी मुक्ति की कहानी ईश्वर के प्रेम की कहानी है। यदि हम ईश्वर के प्रेम को जानना चाहते हैं तो क्रूस पर दृष्टि डालें, उस क्रूस पर जहाँ ईशपुत्र ने अपने आप को खाली कर दिया ताकि हम पापों से मुक्ति पा सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.