2016-03-14 15:44:00

संत पापा को तीसरी साल गिराह पर अमेरीका के अध्यक्ष जोन केरी ने बधाई दी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 मार्च 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस के परमाध्याक्षीय काल के तीन वर्ष पूरा करने के अवसर पर अमेरीकी सचिव जोन केरी ने उन्हें अधिकारिक तौर पर बधाइयाँ दीं।

प्रेस विज्ञाप्ति के द्वारा जारी संदेश में उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति ओबामा, देश की सभी विभागों और पूरे अमरीका वासियों, तेरेसा और मेरी ओर से संत पापा फ्रांसिस को रोम के धर्माध्य़क्ष और रोमन काथलिक कलीसिया के सार्वभौमिक धर्मगुरू की तृतीय वर्षगाँठ पर शुभकामनाएं अर्पित करते हैं। अमरीकी सचिव ने क्यूबा के साथ नये राजनयिक संबंधों के नवीकरण में संत पापा की अहम भूमिका हेतु धन्यवाद अदा किया तथा कोलाम्बिया की सरकार और एफएआरसी विद्रोहियों के बीच शांतिवर्ता के प्रयास की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने सृष्टि की देख भाल, आप्रवसियों के प्रति हमारे कर्तव्य और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के क्षेत्र में संत पापा फ्राँसिस के नेतृत्व को महत्वपूर्ण बलताया। उन्होंने कहा, “इस विशेष दिन में दुनिया के सभी लोगों के साथ मिलकर मैं संत पापा को शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ कि वे कलीसिया का संचालन सफलतापूर्वक करते हुए हमारे अन्दर भलाई को निखार सकें।”  








All the contents on this site are copyrighted ©.