2016-03-12 16:01:00

दयालु बनने का अर्थ सेवा के रास्ते पर येसु का अनुसरण


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 मार्च 2016 (वीआर सेदोक): रोम स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में शनिवार 12 मार्च को, संत पापा फ्राँसिस ने करुणा के जयन्ती वर्ष में विशेष आमदर्शन समारोह को आगे बढ़ाते हुए, पास्का रहस्य में सेवा के सदगुण की शिक्षा दी।

उन्होंने कहा, ″हम पास्का की ओर आगे बढ़ रहे हैं जो हमारे विश्वास के रहस्य का केंद्र है।″ हमारे लिए मरने एवं जी उठने के पूर्व, येसु ने चेलों के पैर धोने के द्वारा एक उदाहरण प्रस्तुत किया। यह उदाहरण शिष्यों के लिए इतना अनापेक्षित एवं विस्मयकारी चिन्ह था कि पेत्रुस इसे स्वीकार नहीं कर पाया, तब येसु ने उससे कहा, क्या तुम समझते हो कि मैंने तुम्हारे साथ क्या किया है। यदि मैंने गुरु और प्रभु होकर तुम्हारे पैर धोये हैं तो तुम्हें भी ऐसा ही करना है।″ (यो.13:12-14) इस तरह येसु ने अपने शिष्यों को सेवा द्वारा उनका अनुसरण करने एवं उनके प्रेम का साक्ष्य देने का आदेश दिया।

येसु ने अपने को ईश्वर के सेवक के रूप में प्रस्तुत किया जैसा कि नबी इसायस ने भविष्यवाणी की थी। चेलों के पैर धोने के द्वारा येसु ने यह प्रकट किया कि पिता ईश्वर हमसे कैसा व्यवहार करते हैं तथा नयी आज्ञा का उदाहरण पेश किया। (यो.13:34) एक दूसरे को प्रेम करने के लिए उन्होंने हमसे प्यार किया तथा अपना जीवन हमारे लिए अर्पित किया। इस प्रकार, प्रेम ही वह सच्ची सेवा है जिसे हम एक दूसरे को दे सकते हैं। यह पवित्र आत्मा का कार्य है जो समुदाय को बढ़ने में मदद देता है। संत पापा ने कहा कि भौतिक वस्तुओं के आदान प्रदान द्वारा भी प्रेम प्रकट किया जा सकता है ताकि कोई अभाव में न रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को बांटने और उनके प्रति समर्पण एक ऐसा जीवन है जिसके लिए ईश्वर हमें बुलाते तथा सभी लोगों को प्रेरित करते हैं ताकि वे सच्ची मानवता के रास्ते को अपना सकें।

संत पापा ने सेवा के साथ-साथ क्षमाशीलता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि येसु हमें अपनी गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा मांगने एवं प्रार्थना करने की भी शिक्षा देते हैं। हम एक दूसरे को क्षमा करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगें, इस प्रकार, हम एक दूसरे के पैर धो पायेंगे। (यो.58.4-5) संत पापा ने कहा कि पिता के समान दयालु बनने का अर्थ है सेवा के रास्ते पर येसु का अनुसरण करना।








All the contents on this site are copyrighted ©.