2016-03-11 14:56:00

संत पापा का वीडियो संदेश, परिवारों की सहायता करें


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 11 मार्च (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तीय परिवारों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारों की सहायता करें जिससे बच्चों की परवरिश स्वस्थ और शांतिमय महौल में हो सकें।

स्पानी भाषा में दिये गये एक छोटे वीडियो संदेश में संत पापा ने परिवार विषय पर मार्च महीने का निवेदन जारी करते हुए कहा कि परिवार मानवता की एक सबसे मूल्यवान धरोहर है लेकिन क्या यह सबसे संवेदनशील नहीं है?  

“जब परिवार की आर्थिक, स्वास्थ्य या अन्य कठिनाइयोँ को प्रकाशित किया जाता है तो बच्चे एक दुःखद परिवेश में बढ़ते हैं।”

इस विषय पर चिंतन करते हुए संत पापा ने कहा, “मैं आप के साथ और येसु के साथ इस महीने की अपनी प्रार्थना हेतु निवेदन को साझा करना चाहता हूँ कि परिवार जो आवश्यकता की स्थिति में हैं उन्हें जरुरत की चीजें प्राप्त हों जिससे बच्चे स्वस्थ और शांतिमय वातावरण में बढ़ सकें।”








All the contents on this site are copyrighted ©.