2016-03-10 15:23:00

जिनेवा में सीरिया के लिए नयी शांति वार्ता


जिनेवा, बृहस्पतिवार, 10 मार्च 2016 (एशियान्यूज़): जिनेवा में सीरिया के लिए नयी शांति वार्ता 14 से 24 मार्च तक चलेगी।

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत स्तेफन दी मिस्तूरा ने बुधवार को एशियान्यूज़ से कहा कि प्रतिनिधि 14 मार्च को सभा के उद्घाटन के लिए उपस्थित होंगे।

विदित हो कि पिछली वार्ता असफल हो गयी थी जबकि अमरीका, रूस एवं सुरक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत संघर्ष विराम के पूर्व, पाँच सालों की अवधि में देश तहस नहस हो चुका है। युद्ध विराम के समझौते में अल कायदा से जुड़े अल नुसरा फ्रॉट तथा इस्लामिक स्टेट के सैनिक शामिल नहीं हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अगली वार्ता आमने-सामने होगी जिसमें दोनों दलों के सदस्य राजदूत स्तेफन दी मिस्तूरा के माध्यम से अपनी बातें एक-दूसरे के सामने रखेंगे।

सीरियाई सरकार ने वार्ता को अपना समर्थन दे दिया है।

विशेष राजदूत ने बतलाया कि युद्ध विराम ने लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुँचाने में मदद दी है। जिसके तहत विगत सप्ताहों में 250 हजार लोगों के लिए 536 ट्रक राहत सामग्रियाँ उपलब्ध करायी गयी हैं जिनमें से 150 लोग दुर्गम क्षेत्रों में रहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यदि युद्ध विराम जारी रहा तो अप्रैल के अंत तक दुर्गम क्षेत्रों के 870 हज़ार लोगों के लिए राहत सामग्रियाँ पहुँचायी जायेंगी।

विदित हो कि पाँच सालों के युद्ध ने 270 हजार से भी अधिक लोगों की जानें ले चुकी हैं। सीरिया की आधी आबादी लगभग 11 मिलीयन लोग भाग कर विदेशों में शरण ले रहे हैं जबकि एक बड़ी संख्या देश में ही विस्थापित है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.