2016-03-04 14:26:00

संत पापा ने तिमोर के प्रधानमंत्री रुई मरिया डे आराजोव से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 04 मार्च 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को तिमोर लेस्ते के प्रधान मंत्री रुई मरिया डे आराजोव से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस विज्ञाप्ति ने इस भेंटवर्ता को सौहार्दपूर्ण बतलाते हुए कहा कि वाटिकन राज्य और पूर्वी तिमोर के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध  हुई है साथ ही कलीसिया के ऐतिहासिक योगदान से देश में समृद्धि और देश के आधिकारियों से सहयोग द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य और गरीबी का सामना करने में सहयोग मिला है।

इस मुलाकात के अंत में प्रधान मंत्री ने वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियोत्रो पारोलीन से वाटिकन प्रेरितिक सभागार में मुलाकात की जहाँ वाटिकन और प्रजात्रांतिक गणतंत्र तिमोर के बीच 14 अगस्त 2015 को दिली में हुए आपसी सुधार समझौते की पुष्टि की। 

कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि उक्त समझौता कई वर्षों की वार्ता, संवाद और सहयोग की भावना का परिणाम है जहाँ काथलिक कलीसिया तिमोर के लोगों के साथ विशेष संबंध रखती है। हमारा समर्पण लोगों के बीच में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी बहाल करने को लेकर है। उन्होंने कहा कि वैधानिक प्रारूप का अर्थ यह नहीं कि कलीसिया हेतु विशेष सुविधा लेकिन यह कलीसिया को स्वत्रंत रूप से अपने कार्य जारी रखने हेतु वातावरण तैयार ताकि एक सामंजस्यपूर्ण समाज का निमार्ण हो सके जहाँ शंति और न्याय कायम हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.