2016-03-04 15:03:00

4 से 5 मार्च "24 घंटे प्रभु के साथ" प्रार्थना की शुरुआत


वाटिकन, शुक्रवार, 4 मार्च 2016 (सेदोक): संत पापा फांसिस 24 घंटे प्रभु के साथ प्रार्थना की शुरुआत शुक्रवार 4 मार्च की संध्या 5 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में पुनर्मिलन संस्कार की धर्मविधि के साथ करेंगे। इस धर्मविधि के दौरान वे स्वंय पुनर्मिलन संस्कार लेंगे और उपस्थित सभी विश्वासियों को पुनर्मिलन संस्कार में भाग लेने के लिए निमंत्रण देंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार नवीन सुसमाचार रचार के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अघ्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेला ने वाटिकन के प्रेस सम्मेलन में जारी अपने वक्तव्य में कहा,

  शुक्रवार 4 और शनिवार 5 मार्च, 24 घंटे प्रभु के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा, ईश्वर की करुणा सिर्फ पापस्वीकार संस्कार तक ही सीमित नहीं है इसका क्षेत्र बहुत ही विस्त्रित है हम प्रत्येक जन अपने पड़ोसी के लिए दया का साधन बनने के जिम्मेदार हैं।

24 घंटे प्रभु के साथ में प्रार्थना, यूखरीस्तीय आराधना और पुनर्मिलन संस्कार द्वारा ईश्वर की करुणा का अनुभव करने का अवसर सबको मिलेगा।

ज्ञात हो कि रोम के विश्वासियों के लिए तीन गिरजाघर 24 घंटों तक खुले रहेंगे तथा पुरोहित पापस्वीकार पीठिका में उपस्थित रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.