2016-03-03 15:29:00

सीबीसीआई की 32 वीं आम सभा बैंगलोर में शुरू


बैंगलोर, बृहस्पतिवार, 3 मार्च 2016 (ऊकान): भारत की काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 32 वीं धार्मिक आम सभा, बैंगलोर के संत जोन मेडिकल के आहाते में 2 से 9 मार्च को आयोजित किया गया है।

विदित हो कि भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन दो सालों में एक आम सभा का आयोजन करती है जिसमें भारत की कलीसिया के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाता है, खासकर, कलीसिया की चुनौतियों पर गौर करते हुए उसके समाधान निकालने का प्रयास किया जाता है ताकि वह समाज की सेवा में अधिक प्रभावशाली बन सके।

ऊका समाचार के अनुसार देश भर से करीब 180 धर्माध्यक्ष इस सभा में भाग ले रहे हैं। सभा की विषयवस्तु है, ″समकालीन चुनौतियों पर भारत की कलीसिया का प्रत्युत्तर।″ सभा में विभिन्न कार्यों के लिए उत्तरदायी 20 पुरोहितों को भी शामिल किया गया है। इसमें अन्य विशिष्ट व्यक्ति तथा लोकधर्मी एवं अन्य धर्मों के सदस्य भी उपस्थित हैं।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फा. ज्ञानप्रकाश तोपनो ने कहा कि आठ दिनों की इस सभा में विभिन्न कार्यालयों एवं राष्ट्रीय केंद्रों के रिपोर्टों का आकलन भी किया जाएगा। इस सभा  में भारत की काथलिक धर्मसमाजिक समिति (सी. आर. आई) तथा भारतीय काथलिक समिति (सी. सी. आई) के विचारों का भी स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम सभा की शुरूआत 2 मार्च को ख्रीस्तयाग द्वारा हुई जिसका अनुष्ठान भारत के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष सालवातोरे पेन्नाकेयो ने किया।

उद्घाटन के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस एवं भारत के राष्ट्रपति के संदेश पढ़े गये तथा सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलियोस क्लेमिस ने सभा की अध्यक्षता की। वॉशिंगटन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल डोन्लड वेर्ल इस सभा के मुख्य अतिथि हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.