2016-03-01 12:23:00

इटली “काराबीनियरी” सैन्य पुलिस दल से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार 1 मार्च 2016 (सेदोक), संत पापा फ्रंसिस ने 29 फरवरी सोमवार को वाटिकन के क्लेमेंटीन भवन में वाटिकन क्षेत्र में कार्यरत 150 इतालवी  “काराबीनियरी ”  सैन्य पुलिस के सदस्यों से मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना की।

संत पापा फ्रंसिस ने जुबली वर्ष के सभी समारोहों के सुचारु रुप से संचालन एवं वाटिकन के सैन्य दलों के साथ प्रभावशाली सहयोग के लिए उन्हें सहृदय धन्यवाद दिया। वाटिकन तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के साथ धैर्य और दक्षता से पेश आने के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

संत पापा ने कहा, “ करुणा का वर्ष व्यक्ति को नवीनीकरण की बहुत सारी संभावनाएँ प्रदान करता है विशेषकर, यह आंतरिक शुद्धिकरण का सुअवसर देता है। यह आंतरिक परिवर्तन दैनिक कर्तव्यों को करते वक्त हमारे व्यवहार में देखने को मिलती है।"

ईश्वर ने हम में से प्रत्येक को विशेष दायित्व सौंपा है। इस जुबली वर्ष में हम प्रत्येक जन आत्म निरिक्षण करते हुए अपने आप से ईमानदारी पूर्वक यह प्रश्न पूछें कि क्या हम अपनी बुलाहट के अनुसार सुसमाचार के प्रति वफादार हैं?

संत पापा ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा, येसु मसीह की शिक्षा आपके कामों का मार्गदर्शन करे। आप हमेशा यह याद रखें कि सृजनहार ईश्वर हर व्यक्ति से प्रेम करता है अतः प्रत्येक जन स्वीकृति और सम्मान के हकदार हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.