2016-02-29 15:05:00

संत पापा ने मृत वाटिकन परिचारिका हेतु प्रार्थना अर्पित की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 फरवरी 2016 (फिदेस) संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को वाटिकन में कार्यरत 34 वर्षीय मृतक मरियम वोल्दु के लिए प्रार्थना अर्पित की।

वाटिकन स्थित संत पापा के निवास में परिचारिका के रूप में कार्यरत मरियम की मृत्यु रोम के बाहर अपने निवास स्थल पर हो गई। एक एरितेरियन थी जिनका जन्म इटली में हुआ था। वे गर्भवती थीं तथा मधुमेह की  जो चीनी बीमारी से ग्रसित थी जो गर्भावस्था के दौरान एक जटिलता में परिणत हो गई। 

दफन की विधि शनिवार को अविसिनिया के संत स्तीफन गिरजा के कब्रगाह में की गई।

वाटिकन रेडियो के प्रवक्ता फादर फेद्रिको लोमबार्दी ने बतलाया कि दफन मिस्सा के पूर्व संत पापा ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु गिरजाघर में 20 मिनट की मौन प्रार्थना अर्पित की। संत मार्था निवास में अपना सहयोग प्रदान कर रही मरियम के प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट करते हुए उन्होंने 12 सफेद गुलाबों का एक गुलदस्ता अर्पित किया।

विदित हो कि पिछले महीने संत पापा ने संत मार्था की एक अन्य सफाई क्रर्मी एलभेरा की मृत्यु पर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए रविवारीय देवदूत प्रार्थना के दौरान उन्हें याद किया था। उन्होंने कहा, “उनके सहयोगी कार्यकर्ता मात्र नहीं हैं वरन् वे परिवार के अंग हैं।”  








All the contents on this site are copyrighted ©.