2016-02-27 16:19:00

सन कार्लो समुदाय में संत पापा की आकस्मिक मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 26 फरवरी को रोम के कास्तेल गांदोल्फो स्थित एकजुटता के लिए इतालवी केंद्र सन कार्लो समुदाय का आकस्मिक दौरा किया।

सन कार्लो समुदाय सामाजिक बहिष्कार को रोकने और उसका मुकाबला करने के कार्य से संलग्न है विशेषकर, नशीली पदार्थों से सेवन की बुरी लत में फंसे लोगों की मदद करते हैं। संस्था की स्थापना फादर मारियो पिक्की ने की है।

यह आकस्मिक मुलाकात संत पापा की उस योजना का हिस्सा है जिसके अनुसार वे करुणा के जयन्ती वर्ष में हर महीने के एक शुक्रवार को करुणा के एक ठोस कार्य के रूप में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।  

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला जो मुलाकात के समय संत पापा के साथ थे उन्होंने कहा, ″समुदाय में रहने वाले 55 युवा तथा स्वयंसेवक संत पापा की अघोषित तथा सुरक्षा गार्ड के बिना इस मुलाकात से अत्यन्त विस्मित हुए।″  

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत पापा ने सभी के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी बातें सुनी।

सन् 1960 के दशक में स्थापित इस संस्था ने संत पापा पौल षष्ठम तथा संत पापा जॉन पौल द्वितीय का भी स्वागत किया था।

महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला ने कहा कि इस चिन्ह के द्वारा संत पापा इस बात पर बल देना चाहते हैं कि करुणा के कार्यों को जारी रखना आवश्यक है जो हमारी तीर्थयात्रा को प्रोत्साहन देता तथा जीवन के उन ठंढे पलों में भी ईश्वर की उपस्थिति की ऊष्मा प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.