2016-02-23 12:14:00

तैनान में भूकम्प पीड़ितों की मदद हेतु सन्त पापा फ्राँसिस की एकात्मता


तैईपेई, मंगलवार, 23 फरवरी 2016 (एशियान्यूज़): सन्त पापा फ्राँसिस ने तायवान के तैनान द्वीप में भूकम्प से पीड़ित लोगों की सहायता के लिये 50,000 अमरीकी डॉलरों का अनुदान प्रेषित किया है।

तायवान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि वाटिकन के उदारता कार्यों का समन्वय करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति कोर ऊनुम ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से तायवान के धर्माध्यक्षों को भूकम्प से प्रभावित परिवारों के लिये उक्त राशि प्रेषित कर दी है।

06 फरवरी को तायवान के तैनान द्वीप में आये भीषण भूकम्प में कम से कम 117 व्यक्तियों के प्राण चले गये थे। इनमें से 115 एक ही आवास भवन में निवास करते थे। अधिकारी इस बात की जाँचपड़ताल कर रहे हैं कि तैनान द्वीप के योंकाँग ज़िले में आये इस भूकम्प में किस प्रकार "गोल्डन ड्रेगन" नामक, हाल ही में निर्मित, आवासीय भवन ध्वस्त हुआ।

स्मरण रहे कि भूकम्प के दूसरे दिन ही वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार सन्देश प्रेषित कर भूकम्प में मारे गये लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.