2016-02-22 16:26:00

येसु समाजियों का राजस्थान सरकार मैत्रीपूर्ण कार्य का निमंत्रण


सोमवार 22 फरवरी 2016 (ऊकान), राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने राजस्थान में येसु समाजियों को सरकार के साथ मैत्रीपूर्ण कार्य करने का निमंत्रण दिया है।

बीजेपी मुख्यमंत्री ने कहा कि वह येसु समाजियों के कामों को देखकर खुश है विशेष कर राजधानी जयपुर का संत जेवियर विद्यलय जो विद्यर्थियों को व्यवासायिक शिक्षा प्रदान करती हैं।

उन्होंने येसु समाजियों को, कौशल विकास पहल के साथ जो राजस्थान सरकार आजीविका विकास निगम द्वारा संचलित किया जाता है मैत्रीपूर्ण सहयोग हेतु निमंत्रण दिया है।

ये बातें उन्होंने स्कूल के 75वें वार्षिक दिवस के अवसर पर कहीं जहाँ भारत और नेपाल हेतु प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष सलभातोरे पेनाकियो उपस्थित थे।

उन्होंने संत जेवियर प्रंबधन की प्रशंसा की जो एक बालवाड़ी संचालित करता जहां से प्रत्येक वर्ष 30 गरीब छात्रों को सेवा प्रदान की जाती हैं जिससे वे अपने विद्यार्जन के कार्यों को पूरा कर सकें।

मुख्यमंत्री ने स्कूल के बैण्ड दल की भूरी-भूरी सरहाना कीं जिसमें छोटी-छोटी बच्चियां बैण्ड बजाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। उन्होंने बच्चों को दूसरों के प्रति संवेदनशील बनने और विभिन्न बातों के प्रति खुला रहने का संदेश दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.