2016-02-20 16:48:00

संत पापा द्वारा डॉनल्ड ट्रंप पर प्रहार व्यक्तिगत नहीं, फा. लोम्बारदी


वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 फरवरी 2016 (वीआर सदोक): वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने संत पापा फ्राँसिस के उस कथन को स्पष्ट किया, जिसे कई समाचार पत्रों ने संत पापा द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप की आलोचना तथा उसकी ख्रीस्तीयता पर सवाल कहा था।

विदित हो कि संत पापा ने विमान में पत्रकारों के सवालों के जवाब में डॉनल्ड ट्रंप के कार्यों के संदर्भ में जवाब देते हुए कहा था कि ″एक ऐसा शख़्स जो पुल के बजाय दीवार बनाने की बात करे। जो लोगों को जोड़ने की के बजाय बांटने की बात करे। ऐसा शख़्स ईसाई हो ही नहीं सकता।"

फादर लोम्बारदी ने इस बात पर बल दिया है कि संत पापा ने डॉनल्ड ट्रंप पर व्यक्तिगत प्रहार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह विशेष मुद्दा उन्हीं तक सीमित नहीं है। यह उनका एक सामान्य मनोभाव है, जो स्वागत करने तथा एकात्मता प्रदर्शित करने की सुसमाचार की शिक्षा को साहस पूर्वक पालन करने हेतु प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा, ″यह ऐसा नहीं है कि वे किसी भी तरह से उनपर व्यक्तिगत हमला करना चाहते थे अथवा उनके मतदान का संकेत था। संत पापा यह स्पष्ट करना चाहते थे कि संयुक्त राज्य अमेरिका के चुनाव अभियान में मतदान का मुद्दा सटीक नहीं है।″

फादर लोम्बारदी ने कहा कि दीवार के बदले पुल के निर्माण की बात करना, संत पापा की विशेषता है अतः उसे उसी भाव पर व्याख्या किया जाना और समझा जाना चाहिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.