2016-02-20 15:41:00

संत पापा के आह्वान पर 48 घंटों की यूखरिस्त आराधना का आयोजन


मुम्बई, शनिवार, 20 फरवरी 2016 (एशियान्यूज़): विश्वव्यापी कलीसिया द्वारा 4 मार्च को ‘प्रभु के लिए 24 घंटे’ मनाये जाने के उपलक्ष्य में बान्ड्रा के ‘पायस डिसाईपल ऑफ डिवाईन मास्टर’ की धर्मबहनों ने 48 घंटों की यूखरिस्त आराधना का आयोजन किया है।

इस आयोजन के तहत ब्रान्ड्रा ‘प्रार्थनालय’ गिरजाघर में 26 और 27 फरवरी को प्रातः 7 बजे से संध्या 8 बजे तक पवित्र यूखरिस्त की आराधना की जायेगी।

समुदाय की सुपीरियर सि. अमीता मस्कारेनस ने एशियान्यूज़ से कहा कि यूखरिस्तीय प्रभु की आराधना करना तथा समस्त मानव जाति के लिए प्रार्थना की चाह रखने वाले धर्माध्यक्ष, पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा लोकधर्मियों के लिए प्रार्थनालय को खुला रखा जाएगा।

आराधना का उद्देश्य बतलाते हुए सि. अमीता ने कहा कि इसका आयोजन जयन्ती वर्ष में संत पापा फ्राँसिस के आह्वान पर किया गया है। उन्होंने बतलाया कि प्रार्थना में मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस भी भाग लेंगे।

सि. अमीता ने कहा, ″जब संत पापा फ्राँसिस ने करुणा के जयन्ती की उदघोषणा की तब उन्होंने विश्वव्यापी कलीसिया को चालीसा काल में 24 घंटे प्रभु के लिए मनाने का निमंत्रण दिया है। (चालीसा काल के चौथे रविवार के पहले शुक्रवार और शनिवार को, मिसेरीकोरदिये वॉल्तूस .17) हमारा समुदाय संत पापा के इस आह्वान का 48 घंटों तक यूखरिस्त की आराधना द्वारा उदारतापूर्वक प्रत्युत्तर देना चाहता है।″

उन्होंने बतलाया कि प्रार्थना सामुदायिक है किन्तु व्यक्तिगत प्रार्थना के लिए भी अवसर प्राप्त होगा। इसकी शुरूआत ख्रीस्तयाग से की जाएगी तथा पाप स्वीकार संस्कार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.