2016-02-17 12:19:00

मेक्सिको के मादक दवाओं गढ़ मोरेलिया में भ्रष्टाचार के अन्त का आह्वान


मोरेलिया, मेक्सिको, बुधवारर, 17 फरवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में मादक पदार्थों की तस्करी के गढ़ मोरालिया में भ्रष्टाचार एवं अन्याय के अन्त का आह्वान किया। 

मेक्सिको में अपनी 06 दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के समापन से एक दिन पूर्व, मंगलवार, 16 फरवरी को विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको सिटी से 210 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मोरेलिया का दौरा कर मेक्सिको के काथलिक याजकवर्ग एवं युवाओं को अपना सन्देश दिया।

मोरेलिया मिचोआकान प्रान्त की राजधानी है जिसकी आबादी लगभग छः लाख है जबकि मोरालिया महाधर्मप्रान्त की आबादी लगभग साढ़े 26 लाख है जिनमें 94 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी हैं। 237 पल्लियों एवं 2,016 मिशन केन्द्रों द्वारा 564 पुरोहित, 306 धर्मसमाजी तथा लगभग 1000 धर्मबहनें इनकी प्रेरितिक सेवा में संलग्न हैं। काथलिक गुरुकुलों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों में 110 गुरुकुल छात्र दर्शन एवं ईशशास्त्र का अध्ययन कर रहे हैं। मोरेलिया में सन्त पापा की यात्रा शहर के महाधर्माध्यक्ष आलबेर्ट स्वारेज़ इन्डा के प्रति सम्मान का भी एक संकेत है जिन्हें सन्त पापा फ्राँसिस ने विगत वर्ष कार्डिनल नियुक्त कर कलीसिया के राजकुमार की उपाधि से अलंकृत किया था।

मेक्सिको में जहाँ कलीसिया के धर्माधिकारी वर्ग का सम्बन्ध राष्ट्र के राजनैतिक एवं वित्तीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घनिष्ट है महाधर्माध्यक्ष स्वारेज़ इन्डा ने सन्त पापा फ्राँसिस की इस चेतावनी को आवाज़ दी है कि "पुरोहितों को दफ्तर शाह नहीं होना चाहिये तथा हम धर्माध्यक्षों की मानसिकता अथवा व्यवहार राजकुमारों जैसा नहीं होना चाहिये।" कलीसियाई अधिकारियों से महाधर्माध्यक्ष इन्डा आग्रह करते रहे हैं कि सन्त पापा फ्राँसिस की शिक्षाओं का अनुपालन कर वे अपने विश्रामदायक जीवन को एक तरफ छोड़ें तथा "अपनी भेड़ों की गन्ध सूँघते हुए" अपनी प्रेरिताई का निर्वाह करें।  

मोरेलिया के वेनुसतियानो स्टेडियम में ख्रीस्तयाग समारोह आरम्भ करने से पूर्व सन्त पापा ने मेक्सिको के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष 96 वर्षीय कारलोस क्विनतेरो का स्मरण किया जिनकी देहान्त मंगलवार रात्रि को हो गया था। उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सन्त पापा ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु प्रभु ईश्वर से करुणा की याचना की तथा महाधर्माध्यक्ष क्विनतेरो द्वारा कलीसिया को दिये योगदान के लिये उनके प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।  

कार्डिनल आल्बेर्ट स्वारेज़ इन्डा के प्रति सन्त पापा ने विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें ख्रीस्तयाग के अवसर पर मिचोआकान के प्रथम धर्माध्यक्ष 15 वीं शताब्दी के वास्को वास्केज़ दे क्वीरोगा द्वारा ख्रीस्तयागों के दौरान प्रयुक्त चषक के उपयोग की अनुमति प्रदान की थी। मेक्सिको की देशज जातियों के अधिकारों के लिये लड़नेवाले धर्माध्यक्ष वास्को "नये स्पेन"  की स्थानीय जनजातियों के बीच "ताता वास्को" यानि पिता वास्को के नाम से विख्यात थे।      

मोरेलिया के जेनरल फ्राँसिसको मुहीका हवाई अड्डे से वेनुसतियानो कारान्सा स्टेडियम तक पहले  21 किलो मीटर हेलीकॉप्टर से और फिर शेष 09 किलोमीटर की दूरी सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी पापा मोबिल गाड़ी से पूरी की। इस नौ किलो मीटर लम्बे मार्ग के ओर छोर खड़े हज़ारों प्रशंसकों ने वाटिकन एवं मेक्सिको के राष्ट्रीय ध्वज़ों को फहराकर तथा जयनारे लगाकर हर्षोल्लास के साथ उनका हार्दिक स्वागत किया।

मोरालिया के वेनुसतियानो कारान्सा स्टेडियम में लगभग 50,000 पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के पीड़ितों की सेवा करने हेतु उन्हें प्रोत्साहन दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.