2016-02-17 12:25:00

आप्रवासियों के प्रति सन्त पापा की उत्कंठा विश्वव्यापी है, वाटिकन


मोरालिया, मेक्सिको, बुधवारर, 17 फरवरी 2016 (सेदोक): वाटिकन ने अमरीका में आगामी चुनावों के दक्षिण पंथी अभ्यर्थी डॉनल्ड ट्रम्प की टीका पर प्रतिक्रिया दर्शाते हुए कहा है कि सन्त पापा फ्राँसिस मेक्सिकी आप्रवास नीति के कोई अस्त्र नहीं है अपितु आप्रवासियों के प्रति उनकी उत्कंठा विश्वव्यापी है। वे केवल उन आप्रवासियों की व्यथा के प्रति चिन्तित नहीं हैं जो संयुक्त राज्य अमरीका में प्रवेश का प्रयास करते हैं।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों से कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस अनवरत आप्रवास एवं उससे जुड़ी समस्याओं पर बोलते रहे हैं। वे हमें स्मरण दिलाते रहे हैं कि इन समस्याओं के समाधान में हमारी भूमिका क्या होनी चाहिये। उन्होंने सदैव इस समस्या का मानवीय हल ढूँढ़ने हेतु मेज़बान राष्ट्रों को आमंत्रित किया है तथा प्रतिष्ठा एवं शांति में जीवन यापन के इच्छुक लोगों की मदद का अनुरोध किया है।"

बुधवार को मेक्सिकी सीमा के स्वीदाद स्वारेज़ तथा टेक्सास के एल पासे के बीच बनी दीवार की भेंट सन्त पापा फ्राँसिस के निर्धारित कार्यक्रम का हिस्सा है ताकि आप्रवासियों की व्यथाओं के प्रति विश्व का ध्यान आकर्षित किया जा सके। इसी के विरोध में संयुक्त राज्य अमरीका में आगामी चुनावों के अभ्यर्थी रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रम्प ने फॉक्स टेलेविज़न पर दी एक भेंटवार्ता ट्रम्प ने कहा था, "मेरे ख्याल से मेक्सिको ने उनसे यह करवाया वे सीमा को ज्यों का त्यों रखना चाहते हैं। वे अपना भाग्य बना रहे हैं और हम खो रहे हैं।" 

मेक्सिको में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा मेक्सिको के निर्धनतम तथा कमज़ोर वर्ग के लोगों द्वारा सहे जा रहे अन्यायों, मादक पदार्थों की तस्करी तथा अपराध जगत की हिंसा के विरुद्ध केन्द्रित रही। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्र के राजनीतिज्ञों एवं कलीसियाई धर्माधिकारियों को भी उनके दायित्वों का स्मरण दिलाया ताकि वे अपने विश्रामदायक जीवन को अलग रखकर जनकल्याण का प्रयास करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.