2016-02-17 15:41:00

आप मेक्सिको की सम्पति हैं, संत पापा


मेक्सिको, बुधवार, 17 फरवरी 2016, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको की अपनी प्रेरितिक यात्रा के चौथे दिन मेक्सिको के लाखों युवाओ से जोस मारिया मोरेलोस स्टेडियम में मुलाकात की और उन्हें अपने संदेश में कहा कि वे मेक्सिको देश की सम्पति हैं।

मेक्सिको के स्थानीय रंग-बिरंगें परिधानों में विभूषित युवाओ के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद संत पापा ने मैक्सिकन युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि वे धन या भैतिक चीजों में नहीं वरन् येसु में अपनी आशा बने रखे जो उन्हें उनके मित्रों और समुदायों के लिए “नामक और ज्योति” बनने हेतु बुलाते हैं।

उन्होंने कहा, मेरे युवा मित्रों, जब मैं इस देश मैं पहुँचा तो मुझे गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मैंने उन चीजों को देखा जिनका मैंने बहुत पहले अनुभव किया था, उत्साह, खुशी, त्यौहार मानने का जोश। आप को सुनने के बाद और विशेषकर आप सबों को देखने के बाद मैं एक और दूसरी बात का कायल हो गया जिसका जिक्र मैंने राष्ट्रपति से इस देश में पहुँचने पर किया था। मेक्सिको की सबसे बड़ी सम्पति हैं यहाँ के युवा चेहरे, यहाँ की युवा पीढ़ी। जी हाँ, आप यहां की सम्पति हैं। मैंने यह नहीं कहा कि आप देश की आशा हैं लेकिन आप देश की सम्पति हैं।

आप आशा में नहीं जी सकते और न ही अपने भविष्य की ओर देख सकते हैं यदि सर्वप्रथम आप अपने को, अपने जीवन, अपने हाथों और अपने इतिहास को मूल्यवान न समझें तो। आशा प्रस्फूटित तब होती जब आप यह अनुभव कहते हैं कि सभी चोजें समाप्त नहीं हुई हैं और इसके लिए जरूरी हैं आप स्वयं, अपने आप से शुरू करें। सभी चीजें खत्म नहीं हुई हैं। मैं खत्म नहीं हुआ हूँ मैं मूल्यावान हूँ बहुत सारी चीजें के लिए। आशा का सबसे बड़ा खतरा वह शब्द है जो आप को मूल्यहीन, आप को द्वितीय श्रेणी की सोच से भरता है। आप की आशा का सबसे बड़ा खतरा आप के लिए तब होता हैं जब आप सोचते हैं कि आप किसी काम के नहीं, आप को किनारे कर दिया गया है। आपकी यह सोच कि मैं रहूँ या न रहूँ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह हमें मार डालता, हमें तोड़ देता हैं और हम दुःख का द्वार अपने लिए खोलते हैं।

आशा का मुख्य शत्रु यह है कि आप अच्छे आधुनिक मार्का के वस्त्र पहना शुरू करते हैं ताकि यह आप में विश्वास जगाये कि आप मूल्यावान हैं, यह आप की मर्यादा हैं क्योंकि आप के पास पैसा है लेकिन हृदय की गहराई में आप यह अनुभव करते हैं की आप प्रेम या दया के योग्य नहीं हैं।  हमारे लिए सबसे बड़ा खतारा यह है हम सोचते हैं हमारे पास पैसा होना है जिससे हम सभी चीजों को खरीद सकें यहाँ तक की प्यार को भी। हमारे लिए बड़ा खतरा हमारा यह विश्वास है की एक बड़ी कार हमें खुश रखेंगी।

संत पापा ने कहा कि आप मेक्सिको की कलीसिया की सम्पति हैं। मैं समझता हूँ जब आप अपने मित्रों या अपने संबंधियों को मादक तस्करों के हाथों, अपराधिक संगठनों के कारण जो हिंसा पैदा करते हैं खो देते हैं तो आप को अपने जीवन के महत्व का अनुभव करने में कठिनाई होती है। हमें अपने देश के महत्व को समझने में कठिनाई होती हैं जहां सम्मानजनक काम, शिक्षा या विकास  के कोई अवसर नहीं हैं जहां आप के अधिकारों को रौंदा जा रहा हैं और आप विकट परिस्थिति का समना करने हेतु मजबूर हो जाते हैं। जब आप दूसरों की स्वार्थसिद्धि, झूठे वादों का कारण बनते हैं तो स्थिति को समझने और उसका सम्मान करने में आप को कठिनाई का अनुभव होता है।   

इन सारी चीजों के बावजूद मैं यह कहते नहीं थकूँगा कि आप सब मेक्सिको की सम्पति हैं। आप यह न सोचे की मैं यह इसलिए कह रहा हूँ कि मैं अच्छा हूँ या मेरे विचार संक्षिप्त हैं। मेरे प्रिय मित्रों ऐसा नहीं है। मैं आप सब से ऐसा कहता हूँ क्योंकि मैं अपने इस विचार पर द्दढ़ विश्वास करता हूँ और क्या आप जानते हैं क्यों? क्योंकि आप की तरह मैं येसु ख्रीस्त में विश्वास करता हूँ। यह वे हैं जो मुझ पर इस आशा को और अन्तदृष्टि को लगातार नया बनाते हैं। वे मुझे अपने हृदय परिवर्तन हेतु निरान्तर बुलाते हैं। हाँ मेरे मित्रों, येसु में मैंने एक ऐसे जन को पाया है जो मुझ में सर्वोतम लेकर आते हैं। उनके साथ हम आगे चल सकते हैं उनके साथ हम पुनः जीवन की शुरूआत कर नई उर्जा को प्राप्त कर सकते हैं। यह एक झूठ है कि जीवन जीने या युवावास्था में बने रहने का एक ही तरीक है कि हम अपने को मादक तस्करों या उनके हाथों में दे दें जो विनाश और मृत्यु के बीज बोते हैं। येसु के साथ हम कह सकते हैं कि युवा के रूप में यहां केवल गरीबी और अलगाव में रहना एक झूठ है। येसु ख्रीस्त इस बात का खण्डन करते हैं कि आप

दूसरों की महात्वकाक्षाओं का भुक्तभोगी बनते रहें।

आप ने आशा के बारे में मुझ से एक शब्द पूछा है और आप के लिए मेरा एक शब्द येसु ख्रीस्त हैं। जब आप को जीवन कठिन लगता दुनिया की सारी चीजें ढहती हुई नजर आती तो उन परिस्थितियों में आप उनके क्रूस को वहन करें, आप उनके निकट आयें और मेरा आप से अनुरोध है आप उनका हाथ न छोड़े, कृप्या आप उन्हें न छोड़ें। उनके साथ रहने में हम अपने जीवन को पूरी तरह जी सकते हैं। उनके साथ रहकर हम अपने जीवन में सर्वोतम चीजों को कर सकते हैं, हम अपने मित्रों, पड़ोसियों और समुदायों हेतु खमीर, नाम और ज्योति बन सकते हैं। इसी कारण प्रिय मित्रों मैं अपने से कहता हूँ अलग न हो, अपने को बेकार न समझे, अपने को चीज वस्तुओँ की तरह उपयोग करने न दें। निश्चय ही, आपके घरों में आधुनिक कार नहीं होगी, आपकी जेब में रूपये भरे नहीं रहेंगे लेकिन आप के पास कुछ होगा जिसे आपके पास से कोई नहीं ले सकता, जो की प्यार, अलिंगन और सहचर्य का अनुभव है। यह परिवार में, अपने को एक समुदाय का भाग होने का अनुभव है।

आज येसु हमें बुलाते हैं जैसे कि उन्होंने जुआत डियेगो को बुलाया था। वह हमें एक तीर्थ तैयार करने का निमंत्रण देते हैं। एक तीर्थ जो एक भौतिक स्थान नहीं वरन् एक समुदाय है, एक तीर्थ जो “पल्ली”, एक “देश” के नाम से जाना जाता है। एक समुदाय, परिवार और एक देश का नागरिक होने का ज्ञान एक खतरा की एक अचूक औषधि के रूप में काम करता है क्योंकि यह हमें अनुभव दिलाता है कि हम ईश्वरीय परिवार के अंग है। यह दूर भागने और अपने आप को बन्द करने का  निमंत्रण नहीं लेकिन इसके विपरीत बाहर निकल कर दूसरों को निमंत्रण देना है, कि हम बाहर जाकर दूसरों को यह घोषित करे मेक्सिको में युवा सबसे बड़ी सम्पति है और परिणामस्वरूप हम इसकी कुर्बानी नहीं दे सकते। 

येसु हमें हत्यारा बने कभी नहीं कहेंगे वरन् वे हमें अपने शिष्य बनने हेतु बुलाते हैं। वे हमें मरने हेतु बाहर कभी नहीं भेजते लेकिन उनमें सारी चीजें जीवन की बात कहती हैं। परिवार और समुदाय में एक जीवन, समाज के लिए अच्छा है। आप इस समाज की सम्पति हैं और जब आप को इस बात पर संदेह होता है तो आप येसु की ओर देखें जो उन सभी चीजों को खत्म कर देती हैं जो आप को व्यर्थ या लोगों की महत्वकाक्षांओं हेतु आप को दूसरे के लिए मात्र साधन बनाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.