2016-02-16 16:22:00

टूक्स्टला में महाधर्माध्यक्ष कास्तिल्लो का स्वागत भाषण


मेक्सिको, मंगलवार, 16 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत ख्रीस्तोबल महागिरजाघर से विदा होकर संत पापा फ्राँसिस 15 फरवरी को स्थानीय समानुसार 4.15 बजे टूक्सटला स्टेडिम पहुँचे जहाँ परिवारों के एक विशाल समुदाय के साथ टूक्स्टला के महाधर्माध्यक्ष मर्तिनेज कास्तिल्लो ने उनका हार्दिक स्वागत किया।  

महाधर्माध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में कहा, ″हम हमारे बीच संत पापा की उपस्थिति के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें क्योंकि परिवारों के साथ उनकी मुलाकात एक कृपा है ईश्वर की आशीष है जो हमारी आत्मा को आलोकित करती तथा हमारे मिशन एवं परिवारों को पहचान प्रदान करती है।″

उन्होंने परिवार की पृष्ठभूमि पर आयोजित सिनॉद के संचालन के लिए संत पापा को अपनी कृतज्ञता अर्पित की जो परिवार के विश्वास को सुदृढ़ करता, आशा में प्रोत्साहन देता तथा प्रेम में आगे बढ़ाता है।

च्यापास में संत पापा की मुलाकात को ईश्वर की विशेष कृपा मानते हुए उन्होंने लोगों से कहा, ″ईश्वर हमें क्यों उनसे मुलाकात का अवसर प्रदान कर रहे हैं? ईश्वर हम से क्या चाहते हैं?″ उन्होंने इस सवाल का उत्तर पाने के लिए ईश्वर की वाणी को सुनने की सलाह दी।

महाधर्माध्यक्ष ने संत पापा को अपने विचारों से अवगत कराया कि परिवारों का एक सपना है अधिक न्यायपूर्ण, भाईचारा युक्त तथा एकतामय मेक्सिको बनाने का। उन्होंने कहा, ″विभिन्न आवश्यकताओं की मार झेल रहे परिवारों के प्रति उदासीनता को तोड़ने का हम सापना देख रहे हैं। हम अपने परिवारों में पिता की तरह करुणा के संदेशवाहक बनना चाहते हैं। समाज और परिवारों में आक्रमण एवं कठिनाईयों के बावजूद अपनी पहचान एवं मिशन के प्रति निष्ठावान बनने की कल्पना करते हैं। हम आशा करते हैं कि सरकार तथा अधिकारी जीवन, परिवार तथा सार्वजनिक सम्पति की रक्षा करे।″ उन्होंने कहा कि संत पापा की पावन उपस्थिति हमारे सपनों को साकार करने में मदद करेंगी।

महाधर्माध्यक्ष मर्तिनेज कास्तिल्लो ने संत पापा का स्वागत करते हुए उन्हें करुणा एवं शांति के मिशनरी, मेल-मिलाप एवं कोमलता के तीर्थयात्री तथा परिवारों में सुसमाचार के प्रचारक कहा।

स्वागत भाषण के अंत में महाधर्माध्यक्ष ने दो हजार से अधिक चेहरों के चित्र वाले स्टॉल भेंट कर संत पापा को सम्मान प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.