2016-02-14 11:52:00

जनकल्याण हेतु प्रयास करना मेक्सिको के राजनेताओं का दायित्व, सन्त पापा फ्राँसिस


मेक्सिको सिटी, शनिवार, 14 फरवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राजनीतिज्ञों एवं कूटनीतिज्ञों का आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से जुड़ी हिंसा को समाप्त कर जनकल्याण हेतु काम करें।

ग़ौरतलब है कि मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले गुटों के कई लोग मेक्सिकी पुलिस बल में प्रवेश कर गये हैं तथा विगत दशक में एक लाख से अधिक लोग मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी हिंसा में मारे गये हैं। लगभग 26,000 व्यक्ति अभी लापता हैं।

शनिवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति भवन में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राजनीतिज्ञों एवं कूटनीतिज्ञों को सम्बोधित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "मेक्सिको एक महान देश है। यह विपुल प्राकृतिक संसाधनों एवं विशाल जैव-विविधता सम्पन्न देश है।"

मेक्सिको के युवाओं को राष्ट्र का अनमोल कोष निरूपित कर सन्त पापा ने कहा, "मेरा विश्वास है और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि मेक्सिको की प्रमुख समृद्धि का चेहरा युवा है, यह समृद्धि है आपके युवा लोग। देश की लगभग आधी जनता युवा है। इससे भविष्य पर चिन्तन करना तथा भावी योजनाओं का निर्माण करना सम्भव हो जाता है। इससे भविष्य के लिये आशा का संचार होता है। युवा आबादी वह शक्ति है जो स्वतः को नवीकृत एवं रूपान्तरित करने में सक्षम है।" 

सन्त पापा ने कहा, "अनुभव हमें सिखाता है कि जब-जब हम, जनकल्याण को छोड़कर, केवल कुछ लोगों के लिये  विशेषाधिकारों अथवा लाभों की खोज करते हैं तब-तब समाज का जीवन भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार, विभिन्न संस्कृतियों के बहिष्कार, हिंसा, मानव तस्करी, अपहरण एवं मृत्यु की उपजाऊ भूमि में परिणत हो जाता है।"

सन्त पापा ने कहा, "सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक जीवन से जुड़े नेताओं का विशेष दायित्व है कि वे सभी नागरिकों को अपने भविष्य हेतु योग्य रीति से योगदान करने में समर्थ बनायें। इस तरह वे नागिरिकों को उपयुक्त आवास, नौकरी, भोजन, न्याय, सुरक्षा तथा स्वास्थ्यकर एवं शांति पूर्ण वातावरण में प्रतिष्ठापूर्ण जीवन यापन के अवसर प्रदान करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.