2016-02-13 12:52:00

सन्त पापा फ्राँसिस पहुँचे मेक्सिको


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 फरवरी 2016 (सेदोक): क्यूबा के हवाना अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग तीन घण्टों की विमान यात्रा पूरी कर शुक्रवार देर रात सन्त पापा फ्राँसिस मेक्सिको के "बेनीतो स्वारेज़" अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पधारे जहाँ मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नियेतो ने लाल कालीन पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया। रंग बिरंगे कपड़े पहने चार बच्चों ने गुलदस्ते अर्पित किये, सोमब्रेरोस टोपियाँ धारण किये पुरुषों एवं पारम्परिक मेक्सिकी परिधानों सहित महिलाओं ने सन्त पापा फ्राँसिस के लिये विशेष तौर पर रचित गीत के साथ नृत्य का प्रदर्शन किया।

देर रात की परवाह न किये हज़ारों प्रशंसक हवाई अड्डे के इर्द-गिर्द तथा मार्गों के ओर-छोर सन्त पापा की झलक पाने के लिये मेक्सिको एवं वाटिकन के धवजों को फहराते एवं एवं नारे लगाते खड़े थे।

इसी बीच, मेक्सिको के एक कारावास में गुरुवार को हुई हिंसक घटना की याद कर सन्त पापा फ्राँसिस ने उत्तरी मेक्सिकी नगर मोन्टेर्री के काथलिक महाधर्माध्यक्ष को एक तार सन्देश प्रेषित कर कारावास की हिंसा में हताहत हुए 49 व्यक्तियों के लिये हार्दिक संवेदना प्रकट की। इस हिंसक घटना पर गहन दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने महाधर्माध्यक्ष से आग्रह किया कि वे हत्या के शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों तक उनका संवेदना सन्देश पहुँचायें। मृतकों को उन्होंने ईश करुणा के सिपुर्द किया तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु आर्त याचना की।

मेक्सिको के अधिकारियों के अनुसार टोपो चीको नामक कारावास के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले दो दलों के बीच हिंसक झगड़े हुए जिसमें चाकू चले, कई लोग लहुलुहान हो गये तथा सुरक्षा कर्मियों सहित 49 क़ैदियों की मौत हो गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.