2016-02-11 14:54:00

संत पापा ने ईराक के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 10 फरवरी को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में ईराक के प्रधान मंत्री हैदर अल अबादी से मुलाकात की। जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन एवं वाटिकन के विदेश सचिव पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में कहा गया कि संत पापा और ईराक के प्रधान मंत्री के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। मुलाकात में द्विपक्षीय अच्छे संबंधों को रेखांकित किया गया। खासकर, देश में कलीसियाई जीवन, ख्रीस्तीयों एवं ईराक के अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति के विषय पर चर्चा की गयी।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि काथलिकों एवं अल्पसंख्यकों की उपस्थिति के महत्व तथा उनके अधिकारों की रक्षा पर प्रकाश डाला गया।

मुलाकात में अंतरधार्मिक वार्ता की भूमिका तथा धार्मिक समुदायों द्वारा शांति एवं सहिष्णुता को बढ़ावा दिये के दायित्व पर विशेष जोर दिया।

अंततः इस पृष्ठभूमि पर देश के विभिन्न सामाजिक विभागों के बीच मेल-मिलाप प्रक्रिया के महत्व तथा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मानवीय स्थिति पर विचार की गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.