2016-02-11 15:49:00

अश्लील वेबसाइटों का प्रसार, सामाजिक कैंसर


मनिला, बृहस्पतिवार, 11 फरवरी 2016 (ऊकान): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षों ने इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइटों के प्रसार को व्यापक सामाजिक कैंसर कहा है।

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष सोक्राट्स विल्लेगस ने 11 फरवरी को, डीजिटल दुनिया में अश्लील वेबसाइटों को ‘समकालीन त्रासदी’ बतलाते हुए धर्माध्यक्षों ने उन बच्चों को उसे बचने की सलाह दी जो उससे आसक्त हैं।

उन्होंने अभिभावकों से कहा, ″माता पिता को अपने बच्चों पर निगरानी रखना तथा इंटरनेट प्रयोग के संबंध में निर्देशन देना चाहिए।″

वर्ष 2015 के आँकड़ों पर गौर करते हुए उन्होंने कहा कि फिलीपींस एशिया के उन देशों में से एक है जिनमें बच्चों को इंटरनेट की बड़ी सुविधा उपलब्ध है।

फिलीपींस विश्व विद्यालय में 2013 में युवाओं पर एक अध्ययन से पता चलता है कि वहाँ के 15 से 24 उम्र के 56.5 प्रतिशत युवाओं द्वारा 35.6 प्रतिशत अश्लील वीडियों देखे गये थे।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि हमें इस बात से आश्चर्य नहीं करना चाहिए कि इंटरनेट की व्यापक सुविधा द्वारा अश्लील वेबसाइटों ने हमारे घर, कार्यस्थल, स्कूल तथा गिरजाघरों पर भी आक्रमण किया है। उन्होंने कहा कि इसके द्वारा फिलीपींस के निर्दोष बच्चे दूसरों के मनोरंजन के शिकार बन रहे हैं।

उन्होंने इस सामाजिक बुराई से बचने हेतु पत्रकारों, अभिभावकों, स्कूल के अधिकारियों तथा जनता के एकीकृत और समन्वित प्रयास की आवश्यकता बतलायी।








All the contents on this site are copyrighted ©.