2016-02-10 12:18:00

विश्व रोगी दिवस पर प्रार्थना का सन्त पापा फ्राँसिस ने किया आह्वान


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 फरवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर विश्व रोगी दिवस का स्मरण किया तथा सबसे प्रार्थना की अपील की।

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित  24 वाँ विश्व रोगी दिवस गुरुवार, 11 फरवरी को लूर्द की रानी मरियम के पर्व दिवस पर मनाया जायेगा।  इस दिवस पर विश्व के रोगग्रस्त लोगों के लिये विशेष प्रार्थनाओं का आह्वान कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "कल लूर्द की रानी मरियम के पर्व के दिन हम 24 वाँ विश्व रोगी दिवस मना रहे हैं जो, इस वर्ष, हम नाज़रेथ नगर में आयोजित समारोह से अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचेगा। इस वर्ष के सन्देश में हमने काना के विवाह में मरियम की अद्वितीय भूमिका पर चिन्तन किया है जो कहती हैं, "जो वे कहें वही करो" (सन्त योहन 2,5)।

सन्त पापा ने कहा, "मरियम की व्याकुलता में ईश्वर की कोमलता तथा करुणावान येसु की अपार भलाई प्रतिबिम्बित होती है। मैं आप सबको आमंत्रित करता हूँ कि आप रोगियों के लिये प्रार्थना करें तथा उन्हें हमारे प्रेम का एहसास दिलायें।"       

सन्त पापा ने मंगलकामना की कि रोगियों की देखभाल करनेवाले तथा उनके संग रहनेवाले सभी लोगों के जीवन में भी वही प्रेम, ममता एवं सहृदयता विद्यमान रहे जो मरियम में विद्यमान है।








All the contents on this site are copyrighted ©.