2016-02-09 11:55:00

बांगलादेश, काथलिक धर्मबहनें बनी डकैती एवं मार पीट का शिकार


ढाका, मंगलवार, 9 फरवरी 2016 (एशियान्यूज़): बांगलादेश की राजधानी ढाका से 160 किलो मीटर दूर छुआडाँगा ज़िले स्थित काथलिक गिरजाघर एवं धर्मबहनों के कॉन्वेन्ट पर, 06 और 07 फरवरी की रात, लगभग 20 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ ने हमला किया। भीड़ ने गिरजाघर और धर्मबहनों के कॉन्वेन्ट में लूटमार मचाई तथा धर्मबहनों की पिटाई भी की।

एशियान्यूज़ के अनुसार हमले के समय गिरजाघर के पल्ली पुरोहित प्रेरितिक कार्यों के लिये बाहर गये हुए थे। प्राप्त समाचारों के अनुसार पहले भीड़ गिरजाघर की ओर गई जहाँ उसने प्रार्थना की पुस्तकों को तितर-बितर कर दिया और फिर धर्मबहनों के कॉन्वेन्ट का रुख किया जहाँ तीन धर्मबहनें सो रही थीं। बन्दूक एवं अन्य हथियारों के बल पर उन्होंने धर्मबहनों को जगाया तथा उन्हें मार डालने की धमकियाँ देकर कॉन्वेन्ट से नकदी आदि चुरा ले गये। चोरी की चीज़ों में कई मोबाईल फोन्स, कॉन्वेन्ट की कुछेक वस्तुएँ, धर्मबहनों के वस्त्र एवं लगभग साढ़े तीन लाख बांगलादेशी रुपये शामिल हैं। कॉन्वेन्ट में निर्माण कार्य जारी है जिसके लिये धर्मबहनों ने यह राशि अपने पास रखी थी। एक धर्मबहन ने जब नकदी देने से इनकार कर दिया तो उसे उन्होंने थप्पड़ मारे।

पुलिस में शिकायत दर्ज़ कर दी गई है जिसने जांचपड़ताल आरम्भ कर दी है। अब तक अपराधियों का पता नहीं लगाया जा सका है।

बांगलादेश के ख्रीस्तीय संगठन के महासचिव निर्मल रोज़ारियो ने एशियान्यूज़ से कहा कि वे घटना पर बहुत चिन्तित हैं क्योंकि जिस स्थल पर चोरी हुई है वहाँ पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे। उन्होंने कहा, "बांगलादेश में धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों का सम्मान किया जाता है तथा सरकार अल्पसंख्यकों की सहायता का हर सम्भव प्रयास करती है किन्तु कुछ लोग देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.