2016-02-06 10:07:00

सन्त पापा फ्राँसिस, रूसी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष मिलेंगे क्यूबा में


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 फरवरी 2016 (सेदोक): विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के शीर्ष प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच 12 फरवरी को क्यूबा में ऐतिहासिक मुलाकात तय की गई है।

ग़ौरतलब है कि सन् 1054 ई. में पूर्व की कलीसियाएँ रोम की काथलिक कलीसिया से अलग हो गई थीं। इसके बाद से इस्तानबुल स्थित पूर्वी रीति की कलीसिया रोम की काथलिक कलीसिया के निकट आई है किन्तु रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के साथ फासला बना ही रहा। 

शुक्रवार को परमधर्मपीठ तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषित किया कि ईश कृपा से विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस तथा मॉस्को एवं सम्पूर्ण रूस की ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल 12 फरवरी को क्यूबा में मुलाकात करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों धर्मगुरुओं की बीच क्यूबा में मुलाकात होगी जहाँ सन्त पापा फ्राँसिस मेक्सिको में अपनी यात्रा पर जाते समय पड़ाव करेंगे। इसी समय प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल क्यूबा में अपनी आधिकारिक यात्रा पर होंगे। मुलाकात हवाना के होसे मार्ती अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तय की गई है जहाँ दोनों धार्मिक नेता एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दीर्घ कालीन तैयारी के उपरान्त काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के शीर्ष के बीच मुलाकात तय की गई है जो इतिहास में ऐसी पहली मुलाकात है तथा दोनों कलीसियाओं के बीच सम्बन्धों के लिये एक महत्वपूर्ण चरण सिद्ध होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि परमधर्मपीठ तथा मॉस्को प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ की आशा है कि यह मुलाकात सभी शुभचिन्तकों के लिये आशा का महान चिन्ह सिद्ध होगी। उन्होंने इस मुलाकात की फलप्रदता के लिये सम्पूर्ण विश्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से प्रार्थना का आर्त निवेदन भी किया।

वाटिकन प्रेस के निर्देशक तथा वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त मुलाकात का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने बताया कि क्यूबा में सन्त पापा का स्वागत वैसे ही किया जायेगा जैसा कि उनकी प्रेरितिक यात्राओं दौरान किया जाता है। उन्होंने बताया कि क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो तथा क्यूबा के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल ओरतेगा सन्त पापा के स्वागत के लिये हवाना के होसे मार्ती हवाई अड्डे पर उपस्थित होंगे।

इसके अतिरिक्त, फादर लोमबारदी ने यह भी बताया कि इस्तानबुल की ख्रीस्तीय ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के शीर्ष प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो को क्यूबा में होनेवाली इस ऐतिहासिक मुलाकात के बारे में सूचना दे दी गई है जिन्होंने इस पर गहन सन्तेष व्यक्त किया है।

स्मरण रहे कि विश्व के ढाई करोड़ ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों में रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के अनुयायियों की संख्या एक करोड़ 65 लाख है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.