2016-02-06 15:06:00

संत पापा ने जाम्बिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 5 फरवरी को जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर चागवा लूनगू से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं जाम्बिया के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहादपूर्ण रही। मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों को रेखांकित किया गया।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई विशेषकर, जाम्बियाई समाज के विकास हेतु काथलिक कलीसिया का योगदान, वार्ता एवं मुलाकात की संस्कृति द्वारा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को प्रोत्साहन, विस्थापन, जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण की रक्षा आदि।

अंततः संत पापा एवं जाम्बिया के राष्ट्रपति ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार किया जिनमें अफ्रीका के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला संघर्ष तथा शांति स्थापना हेतु देश का समर्पण प्रमुख रहे।

संत पापा से मुलाकात के उपरांत जाम्बिया के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गलाघेर से मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.