2016-02-06 15:11:00

कापुचिन पुरोहितों ने शरणार्थियों के लिए संत पापा को एक घर अर्पित किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): शरणार्थियों के रहने हेतु इटली के संत जोवानी रोतोन्दो स्थित एक घर को कापुचिनी पुरोहितों ने संत पापा फ्राँसिस को अर्पित कर दिया है।

5 फरवरी को जारी संत अंजेलो एवं पाद्रे पीयो प्रोविंस के फ्रायर माइनर कापुचिन पुरोहितों की प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया कि ″कापुचिनी पुरोहितों ने शरणार्थियों के लिए संत पापा को एक घर अर्पित किया है। यह घर ‘संत पापा फ्राँसिस घर, शरणार्थी परिवारों के लिए पाद्रे पीयो’ के नाम से जाना जाएगा।″

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह घर संत जोवान्नी रोतोनदो में स्थित है तथा पाँच आवासहीन शरणार्थी परिवारों को शरण प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा उपहार है जिसे पाद्रे पियो खुद को करूणा के आदर्श के रूप में सम्मानित किये जाने के बदले में संत पापा को एक ठोस उपहार के रूप में भेंट करना चाहते थे।

फ्रायर माइनर कापुचिन के प्रोविंशल फादर फ्राँचेस्को कॉलाचेल्ली ने यह भेंट संत पापा को उस समय अर्पित की जब 5 फरवरी को वाटिकन में संत पापा से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात हुई।

प्रेस विज्ञाप्ति में बतलाया गया कि उपहार भेंट करने की क्रिया फा. फ्राँचेस्को कॉलाचेल्ली ने संत पापा को घर की चाभी सौंपकर पूरी की।

विदित हो कि फ्रायर माइनर कापुचिन पुरोहित गरीबों के बीच कार्यरत हैं। पाद्रे पियो जो इटली में करुणा के संत रूप में विख्यात हैं वे एक कापुचिन पुरोहित थे तथा उन्होंने पाप स्वीकार संस्कार द्वारा काथलिक कलीसिया में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.