2016-02-04 15:53:00

निरंतर प्रयास के बिना जीवन साधारण हो जाता है


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 3 फरवरी को आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में अमरीकी सर्कस के कलाकारों से मुलाकात की।

संत पापा ने उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।

विगत सप्ताह सर्कस के एक अन्य दल को कहे अपने वचनों को दोहराते हुए संत पापा ने कहा, ″ पिछले सप्ताह जब सर्कस के एक अन्य दल ने अपने कला का प्रदर्शन किया था तब मैंने जो कहा था अब उसे पुनः दोहराने जा रहा हूँ।″ उन्होंने कहा, ″आप सुन्दरता की रचना करते हैं तथा सुन्दर चीजें हमें ईश्वर के करीब लाती हैं। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।″ 

संत पापा ने इस बात पर बल दिया कि प्रदर्शन यूँ ही नहीं किया जा सकता। ″इस सुन्दर प्रदर्शनी के पीछे घंटों का प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण एक कठिन काम है। संत पौलुस हमें बतलाते हैं कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दौड़ लगाना है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा उदाहरण है हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए क्योंकि सरल जीवन, बिना परिश्रम अच्छी चीज को पाने की चाह का प्रलोभन हमेशा हमारा पीछा करता है।

इस आदर्श के लिए सभी कलाकारों को धन्यवाद देते हुए संत पापा ने कहा, ″अपनी प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण द्वारा आपने जो सीख दी है वह उस सच्चाई का साक्ष्य है कि निरंतर प्रयास के बिना जीवन साधारण हो जाता है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.